कलेक्टर ने सुनी आमजनों की समस्याएं, संबंधित विभागों को निराकरण के निर्देश

नारायणपुर,15 जुलाई। कलेक्टर बिपिन मांझी ने जिला कार्यालय के सभा कक्ष में आयोजित साप्ताहिक जनदर्शन कार्यक्रम में जिले के विभिन्न गांवो से पहुंचे लोगों से मुलाकात किया। उन्होंने मुलाकात कर उनकी मांगो एवं समस्याओं और शिकायत संबंधी आवेदनों का निराकरण कराने संबंधित विभाग के अधिकारियों को त्वरित कार्यवाही करने के निर्देश दिये।

जनदर्शन में फागूराम ग्राम माहका द्वारा पेंशन राशी प्रदाय करने और वनाधिकार पट्टा प्रदाय करने, विष्णु मानिकपुरी ग्राम बेनूर द्वारा वनाधिकार पट्टा प्रदाय करने, सोनारूराम सलाम ग्राम मोहंदी द्वारा सर्प दंश मृत्यू हेतु आवेदन, सरपंच ग्राम पंचायत पालकी द्वारा पुराने स्टापडेम का जिर्णोद्धार करने और स्टापडेम बनवाने, राजकुमार इब्वादी द्वारा जमीन बिक्री हेतु अनुमती प्रदान करने, संजय विश्वकर्मा ग्राम चिलहाटी और जानकी दुग्गा ग्राम गोर्रा द्वारा मजदूरी भुगतान करने और मनीषा आंगनबाड़ी कार्यकर्ता दंडवन द्वारा 23 महिलाओं को महतारी वंदन योजना का लाभ दिलाने के संबंध में आवेदन प्रस्तुत किया गया। इस प्रकार जनदर्शन में प्राप्त आवेदनों पर कलेक्टर मांझी ने गंभीरतापूर्वक सभी आवेदनों पर शीघ्र कार्यवाही करने के लिए ग्रामीणों को भरोसा दिलाया।

[metaslider id="122584"]
[metaslider id="347522"]