कांकेर,15 जुलाई। रामलला दर्शन योजना के अन्तर्गत अयोध्या धाम की यात्रा के लिए दर्शनार्थियों के चयन हेतु में जिला पंचायत के सभाकक्ष में चयन समिति की बैठक संपन्न हुई। बैठक में रामलला दर्शन योजना के क्रियान्वयन हेतु गठित जिला स्तरीय समिति के सदस्यों की उपस्थिति में जिले के नागरिकों से प्राप्त आवेदनों के परीक्षण उपरांत लॉटरी के माध्यम से 70 दर्शनार्थियों का चयन किया गया।
जिला पंचायत के सीईओ सुमित अग्रवाल ने बताया कि रामलला दर्शन योजना के तहत ग्रामीण क्षेत्रों से 53 दर्शनार्थियों का चयन किया गया एवं 14 दर्शनार्थियों को प्रतीक्षा सूची में रखा गया है। इसी प्रकार शहरी क्षेत्रों से 17 दर्शनार्थियों का चयन किया गया, जिसमें 06 को प्रतीक्षा सूची में रखा गया है। उन्होंने संबंधित विभाग के अधिकारियों को दर्शनार्थियों के लिए सभी आवश्यक व्यवस्था करने के साथ स्वास्थ्य विभाग को विकासखण्ड स्तर पर ही चयनित हितग्राहियों का चिकित्सा मेडिकल प्रमाण पत्र बनवाने के निर्देश दिए। इस अवसर पर समिति के सदस्य बृजेश चौहान सहित अन्य विभिन्न विभाग के अधिकारी उपस्थित थे।
[metaslider id="347522"]