भोपाल,13 जुलाई। राजधानी भोपाल के गांधीनगर स्थित राजा भोज विमानतल के आसपास लेजर लाइट के साथ ड्रोन उड़ने को लेकर प्रतिबंध लगा दिया गया है। जिला प्रशासन ने इस संबंध में आदेश जारी किया है, जो तत्काल से प्रभावित हो गया है। आदेश में स्पष्ट है कि ड्रोन के साथ लेजर लाइट और पटाखे फोड़ने पर भी पूर्णत प्रतिबंध रहेगा।
आपको बता दें कि राजा भोज एयरपोर्ट वाले इलाके में कई मैरिज गार्डन संचालित हो रहे हैं जहां पर विभिन्न धार्मिक और वैवाहिक कार्यक्रम आयोजित होते हैं उनकी वीडियो और फोटोग्राफी के लिए तमाम तरह के लेजर लाइट और द्रोण का इस्तेमाल किया जाता है पिछले कुछ समय से एयरपोर्ट प्रबंधन के देखने में आया है कि विमानों के एप्रोच-पाथ में लेजर बीम-लाइट, पटाखों के इस्तेमाल होने से पायलट को विमान लैंड करते समय दिक्कतों का सामना करना पड़ता है।
इसे देखते हुए विमानतल के आसपास के क्षेत्र में फायर वर्क्स, ड्रोन आदि पर प्रतिबंध लगाने का अनुरोध जिला प्रशासन से किया गया था। इसे देखते हुए जिला प्रशासन ने प्रतिबंधात्मक आदेश जारी किया है। जिला प्रशासन के अनुसार लालघाटी क्षेत्र से संत हिरदाराम नगर बैरागढ़ तक, लालघाटी से विमानतल तक, विमानतल से मुबारकपुर चौराहा क्षेत्र तक तथा विमानतल से करोंद चौराहे तक के क्षेत्र में प्रतिबंधात्मक आदेश जारी किया गया है। इन इलाकों में किसी भी भवन, मैरिज गार्डन में विवाह एवं अन्य किसी भी प्रकार के जुलूस के दौरान लेजर बीम लाइट का उपयोग पूर्णतः प्रतिबंधित रहेगा। हवाई पटाखे पर भी रोक रहेगी।
[metaslider id="347522"]