स्वास्थ्य के क्षेत्र में मितानिनों का अहम योगदान: जिला पंचायत अध्यक्ष

0.जिले की मितानिनों के खाते में प्रोत्साहन राशि अंतरित

बिलासपुर,13 जुलाई। मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय ने पंडित दीनदयाल उपाध्याय ऑडिटोरियम रायपुर में आयोजित कार्यक्रम में राज्य समेत जिले की मितानिनों के खातों में माह अप्रैल एवं मई की प्रोत्साहन राशि 90 करोड़ 8 लाख 84 हजार 20 रूपए बटन दबाकर हस्तांतरित किया। इसमें कंेद्र और राज्य अंश और मितानिन निधि की राशि शामिल है। जिला पंचायत अध्यक्ष अरूण चौहान की अध्यक्षता में जिला अस्पताल के सभागृह में नवा सौगात कार्यक्रम का आयोजन किया गया जहां सीएमएचओ प्रभात श्रीवास्तव, सिविल सर्जन डॉ. अनिल गुप्ता, आरएमओ एवं राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन की टीम सहित जिले की मितानिन कार्यकर्ता भी उपस्थित थी।

इस अवसर पर श्री चौहान ने मितानिनों द्वारा स्वास्थ्य के क्षेत्र में किए जा रहे कार्याें की सराहना की। उन्होंने बताया कि अब प्रति माह सभी मितानिनों को राशि का भुगतान किया जाएगा। स्वास्थ्य के क्षेत्र मे सहयोग देने के लिए अग्रणी रहने वाली मितानिनें राशि प्राप्त होने पर बहुत खुश थीं। उन्होने इसके लिए शासन के प्रति आभार जताया। जिला मुख्यालय सहित सभी विकासखण्डों में कार्यक्रम का आयोजन किया गया।

[metaslider id="122584"]
[metaslider id="347522"]