आर्यावर्त बैंक के महाप्रबंधक ने ऋण वितरण से क्षेत्र के विकास पर दिया ज़ोर

हाथरस, 11 जुलाई । आर्यावर्त बैंक के महाप्रबंधक रणधीर कुमार आज हाथरस पधारे l क्षेत्रीय कार्यालय हाथरस के अंतर्गत आने वाली हाथरस और मथुरा जनपद की शाखाओं से पधारे शाखा प्रबंधकों की सभा अलीगढ़ रोड स्थित जेसी डोनाल्ड रेस्टोरेंट में आयोजित की गई इसमें शाखाओं के व्यवसाय की समीक्षा की और शाखाओं को दिन प्रतिदिन की बैंकिंग में आने वाली कठिनाई और समस्याओं के निराकरण हेतु मार्गदर्शन दिया । सभा के आरंभ में क्षेत्रीय कार्यालय हाथरस के क्षेत्रीय प्रबंधक अमित कुमार जैन द्वारा महाप्रबंधक रणधीर कुमार का पुष्पगुच्छ भेंट कर स्वागत किया l सभा का आरंभ उप क्षेत्रीय प्रबंधक धर्मेन्द्र कुमार मिश्रा ने हाथरस क्षेत्र के बारे में संक्षिप्त परिचय क्षेत्रीय कार्यालय हाथरस के अंतर्गत आने वाली शाखाओं के बारे में क्रमवार अवगत कराया । तदुपरांत क्षेत्रीय प्रबंधक अमित कुमार जैन द्वारा अवगत कराया गया कि आर्यावर्त बैंक अपनी शाखाओं के माध्यम से ग्राहकों को समस्त बैंकिंग सुविधाओं के अलावा बीमा, आधार कार्ड जैसी अनेक जनोपयोगी योजनाओं से लाभान्वित कर रहा है l


अपने संबोधन में बैंक के महाप्रबंधक रणधीर कुमार ने कहा कि वर्तमान में बैंकिंग उद्योग को एन.पी.ए. एवं लाभप्रदता जैसी अनेक चुनौतियों का सामना करना पड़ रहा है और इससे उबरने के लिए बैंक को अपने व्यवसाय अभिवृद्धि के लिए समग्र प्रयास करने होंगे । आर्यावर्त बैंक की शाखा प्रबंधकों से वसूली में आ रही कठिनाइयों के बारे में विस्तृत जानकारी ली और बताया कि किस प्रकार बैंक के ऋण वसूली से ही आगे ऋण वितरण का कार्य सुचारू रूप से चल सकता है l ऋण वितरण के लिए सभी शाखाओं को अपने क्षेत्र में निवास करने वाले सभी किसानों को किसान क्रेडिट कार्ड से संतृप्त कर देना चाहिए और शहरी क्षेत्र में रिटेल तथा एमएसएमई के अधिक से अधिक ऋण वितरण करने चाहिए जिससे लोगों का जीवन स्तर बढ़ेगा और क्षेत्र का विकास होगा तथा स्थानीय स्तर पर ही रोजगार का सृजन हो सकेगा जिससे रोजगार की तलाश में लोगों का पलायन अन्य क्षेत्रों में नहीं होगा । इसके साथ ही उन्होंने बैंक के समस्त कार्मिकों का उत्साहवर्धन किया और बताया कि बैंक में एक टीम की भांति सभी को एकजुट होकर अपने लक्ष्य को प्राप्त करना है l
कार्यक्रम का संचालन वरिष्ठ प्रबंधक हिमांशु शर्मा द्वारा किया गया तथा सभा के अंत में वरिष्ठ प्रबंधक ऋषि अग्रवाल ने सभी का धन्यवाद ज्ञापित किया इस कार्यक्रम के सफल संचालन में संदीप निगम , आलोक गुप्ता , दीपक वार्ष्णेय, सुशील शर्मा , भागचंद कूमावत , आलोक मित्तल , भरत कोटनाला आदि का सराहनीय सहयोग रहा ।

प्रेषक – हिमांशु शर्मा
आर्यावर्त बैंक , क्षेत्रीय कार्यालय- हाथरस
मोबाईल – 9259021888

[metaslider id="122584"]
[metaslider id="347522"]