ऋषभ शेट्टी ने की ‘कंतारा’ की सफलता पर बात! कहा, जिम्मेदारी के साथ आती है सफलता”

ऋषभ शेट्टी इंडियन सिनेमा में एक बहुत ही टैलेंटेड व्यक्ति के रूप में जाने जाते हैं। उन्होंने अपनी सफल फिल्म ‘कंतारा’ से दर्शकों पर एक जबरदस्त प्रभाव डाला है। वह न सिर्फ एक एक्टर हैं, बल्कि एक राइटर और डायरेक्टर भी हैं। उनकी क्रिएटिविटी ने एक ऐसी मास्टरपीस बनाई है, जो न सिर्फ एक बेहतरीन कहानी कहती है, बल्कि उसने ग्लोबल स्टेज पर भी अपनी छाप छोड़ी है।

ऐसे में ऋषभ शेट्टी का मानना ​​है कि, “हर सफलता जिम्मेदारी के साथ आती है, साथ ही इससे पॉजिटिव और नेगेटिव दोनों पक्ष जुड़े होते हैं।”

हाल ही में दिए एक इंटरव्यू में ऋषभ शेट्टी ने कहा, “वैसे तो मेरे लिए जीवन पहले जैसा ही और नॉर्मल रहा है, लेकिन कंतारा की सफलता ने कुछ बदलाव लाए हैं। इसने मुझे काम करने के बेहतर मौके दिए हैं, समय के साथ-साथ क्रिएटिविटी के लिए बेहतर जगह दी है। साथ ही, प्रोड्यूसर्स के विश्वास और समर्थन ने बहुत कुछ बदल दिया है।”

उन्होंने आगे कहा “मैं नेगेटिव बातों को नजरअंदाज करता हूं, लेकिन सफलता से सिर्फ पॉजिटिव बातें ही चुनता हूं।”

अब तक के अपने एक्सपीरियंस को शेयर करते हुए वह कहते हैं, “मैंने इतने बड़े पैमाने पर कभी काम नहीं किया था। साथ ही, मैंने एडी के तौर पर भी काम नहीं किया था। कंतारा चैप्टर 1 की कहानी, स्क्रीनप्ले और पूरी रेटिंग का हिस्सा भी अपने आप में एक चुनौती है। यह पैमाना न सिर्फ फिल्म के लिहाज से बल्कि कहानी और मेरे द्वारा निभाए जा रहे किरदार के लिहाज से भी बड़ा है।”

उन्होंने आगे बात करते हुए बताया, “इसने मुझे जिम्मेदार बनाया है और बिना किसी शक इसने मुझे दर्शकों को एक बेहतरीन अनुभव देने के लिए अपनी पूरी कोशिश डालने के लिए प्रेरित किया है। हालांकि, काम करते समय इतनी बड़ी उम्मीदों के दबाव को दिमाग में नहीं आने देना चाहिए। नहीं तो, काम करना मुश्किल हो जाता है और इससे सब कुछ प्रभावित होता है।”

ऋषभ शेट्टी ने कंतारा चैप्टर 1 के बारे में खुलासा करते हुए कहा, “अभी तक यह कहना मुश्किल है कि कंतारा को बनाने में कितने शेड्यूल लगेंगे, लेकिन काम की मात्रा और जिस पैमाने पर इसे बनाया जा रहा है, उसे देखते हुए कहा जा सकता है कि इसमें छह से सात शेड्यूल लगेंगे।”

ऋषभ शेट्टी ‘कंतारा चैप्टर 1’ के साथ कुछ बहुत ही खास काम कर रहे हैं, जो एक अनोखे अनुभव का वादा करती है। इसके अलावा वह बॉलीवुड डायरेक्टर आशुतोष गोवारिकर के साथ भी योजनाओं पर चर्चा कर रहे हैं।

[metaslider id="122584"]
[metaslider id="347522"]