Railway Jobs 2024 : 10वीं पास के लिए निकली रेलवे में नौकरी, यहां पढ़ें पूरी डिटेल्स…

Railway Jobs 2024: रेलवे में नौकरी करने वाले उम्मीदवारों के लिए अच्छी खबर है. रेलवे की तैयारी करने वाले उम्मीदवारों के लिए सुनहरा मौका है. नार्थ ईस्ट रेलवे ने अपरेंटिस पदों पर भर्ती के लिए जॉब नोटिफिकेशन जारी किया है. इच्छुक और योग्य उम्मीदवार आवेदन कर लें, इसकी लास्ट डेट 11 जुलाई 2024 है. इस समय रजिस्ट्रेशन की प्रक्रिया शुरू हो चुकी है.इस भर्ती अभियान के तहत कुल 1104 पदों को भरा जाएगा. वैकेंसी के लिए क्या योग्यता होनी चाहिए कौन कर सकता है अप्लाई इसकी जानकारी आगे दी गई है.

कौन कर सकता है आवेदन (शैक्षणिक योग्यता)

अप्रेंटिसशिप पदों के लिए केवल वही उम्मीदवार आवेदन  कर सकते हैं.जिन्होंने किसी भी मान्यता प्राप्त संस्थान से 10वीं की परीक्षा पास की हो साथ ही 10वीं में कम से कम 50 प्रतिशत अंक प्राप्त किए हो. इसके अलावा आईटीआई सर्टिफिकेट भी होना चाहिए. अधिका जानकारी के लिए उम्मीदवार नोटिफिकेशन देखें. 

आयु सीमा कितनी होनी चाहिए

उम्मीदवारों की आयु सीमा 12 जून, 2024 तक 15 वर्ष से कम और 24 वर्ष से अधिक नहीं होनी चाहिए. सरकारी नियमों के अनुसार, एससी/एसटी उम्मीदवारों को ऊपरी आयु सीमा में 5 वर्ष की छूट दी गई है. ओबीसी उम्मीदवारों को ऊपरी आयु सीमा में 3 वर्ष की छूट दी गई है. दिव्यांग उम्मीदवारों के लिए अधिकतम आयु में 10 वर्ष की छूट दी गई है.

एप्लीकेशन फीस

इस भर्ती के लिए उम्मीदवारों को  प्रोसेसिंग शुल्क के रूप में 100 रुपये का शुल्क का भुगतान करना होगा. एससी/एसटी/दिव्यांग (PWD)/महिला उम्मीदवारों को प्रोसेसिंग शुल्क के भुगतान से छूट दी गई है यानि कोई फीस नहीं देनी होगी.सलेक्शन प्रोसेस की बात करें तो उम्मीदवारों का चयन 10वीं में प्राप्त अंको को साथ ही आईटीआई परीक्षा में प्राप्त अंकों को ध्यान में रखकर मेरिट के आधार पर किया जाएगा. उम्मीदवारों का वेरिफिकेशन गोरखपुर में किया जाएगा. फाइनल सिलेक्शन के लिए उम्मीदवारों का मेडिकल टेस्ट होगा. 

वैकेंसी डिटेल्स

मैकेनिकल वर्कशॉप/गोरखपुर- 411 पद
सिग्नल वर्कशॉप/गोरखपुर कैंट- 63 पद
ब्रिज वर्कशॉप/गोरखपुर कैंट- 35 पद
मैकेनिकल वर्कशॉप/इज्जतनगर- 151 पद
डीजल शेड/इज्जतनगर- 60 पद
कैरिज एवं वैगन/लज्जतनगर- 64 पद
कैरिज एंड वैगन/लखनऊ जंक्शन- 155 पद
डीजल शेड/गोंडा- 90 पद
कैरिज एवं वैगन/वाराणसी- 75 पद