CG NEWS: ACB-EOW ने रायगढ़ में फिर मारी रेड…

रायगढ़,07 जुलाई । आज जिले के Dharamjaigarh से सामने आ रही है, जहां ईओडब्ल्यू और एसीबी की टीम पहुंची हुई है। Dharamjaigarh धरमजयगढ़ के नीचे पारा में स्थित कारोबारी अनिल अग्रवाल Anil Agarwal is a businessman के घर पर उक्त टीम पहुंची हुई है, जहां उनके द्वारा अपना कार्यवाही जारी है, वहीं उनके साथ स्थानीय तहसीलदार और पुलिस भी मौजूद नजर आए। ज्ञात हो कि ईओडब्ल्यू तथा एसीबी की टीम ने 9 मई को उक्त मकान को सील किया था, वहीं आज फिर टीम पहुंची हुई है।

ED और ACB-EOW के वकील को राज्य सरकार ने दी सुरक्षा
राज्य सरकार ने ED ईडी और ACB-EOW एसीबी-ईओडब्लू के विशेष अभियोजक डा.सौरभ पांडे Dr. Saurabh Pandey को सुरक्षा उपलब्ध करा दी है। उनकी सुरक्षा में एक हवलदार और एक गन मेन दिया गया है।बता दें कि डॉ.पांडे ने पिछले दिनों डीजीपी,एडीजी इंटेलिजेंस को पत्र भेजकर सुरक्षा मांगी थी। वे, बीते दो वर्ष से कांग्रेस शासन काल में हुए कोल लेवी,महादेव सट्टा शराब घोटाले में ईडी, ईओडब्ल्यू की ओर से रायपुर विशेष न्यायालय और हाईकोर्ट में पैरवी कर रहे हैं। अपने पत्र में उन्होंने अपनी जान की सुरक्षा को खतरा बताया था l