जांजगीर : केरा रोड में बने सैकड़ो गड्ढे, दर्जनों राहगीर हो रहे सड़क दुर्घटना का शिकार

जांजगीर चांपा, 05 जुलाई । जिला मुख्यालय से लगे पिंडारी गांव में सड़क की हालत बाद से बढ़कर हो चुकी है पैसे में विभाग सहित जनप्रतिनिधि ग्रामीण की शिकायत और गुहार सुनने में किसी तरह की दिलचस्पी नहीं दिख रहे हैं ।

केरा रोड जिला के सबसे व्यस्ततम मार्ग में से एक है जबकि इस सड़क पर मंडी चौक से नेशनल हाईवे 49 तक सैकड़ो गड्ढे बन चुके हैं इस पर दर्जनों राहगीरो दुर्घटना के शिकार होकर हाथ पैर टूट चुके हैं जबकि क्यों के सिर फटने से कई टांके के लग चुके हैं अब आलम यह है कि लोग अपने जान को हथेली में रखकर 2 किलोमीटर की रास्ता तय करते हैं ग्रामीणों द्वारा बार-बार शिकायत करने के बाद भी ना तो जन प्रतिनिधि समस्या का समाधान करने आगे आ रहे हैं ना प्रशासन की आंखों से पट्टी हट रही है अब ग्रामीणों द्वारा रोज हो दुर्घटना के शिकार लोगो को उठाने बचाने से लेकर बैंडेड तक करते है, हालांकि प्रशासन से इस समस्या के संबंध पर सवाल किया गया तो उनके द्वारा कार्य योजना में शामिल कर जल रही सड़क को बनाने की कार्य करेंगे जबकि मरम्मत कर अभी लोगों को सुविधा प्रदान की जायेगी, अब देखना होगा की जीवन-सीन सड़क पर किस तरह मरहम लगाकर कम चलाया जाता है।