मानसून में घर बैठे ओटीटी पर देख डालें ये 5 धांसू फिल्में और वेब सीरीज

ओटीटी प्लेटफॉर्म पर हर हफ्ते कुछ न कुछ नया आता रहता है. पिछले कुछ दिनों में भी कई फिल्में और वेब सीरीज रिलीज हुई हैं. अगर आप फिल्मों के शौकीन हैं, लेकिन बारिश के कारण बाहर नहीं जा पा रहे हैं तो चिंता की कोई बात नहीं है. इन फिल्मों और वेब सीरीज को आप घर बैठे देख सकते हैं

बारिश के मौसम में आप घर बैठे चाय-पकौड़े के साथ इन फिल्मों और वेब सीरीज का मजा ले सकते हैं. इसमें अनुराग कश्यप की एक वेब सीरीज भी शामिल है. इसके अलावा लिस्ट में एक शो का भी नाम है.

गुल्लक सीजन 4

डायरेक्टर- श्रेयांश पांडे
कास्ट- जमील खान, गीतांजलि कुलकर्णी, वैभव राज गुप्ता, हर्ष मायर

    ‘गुल्लक’ एक बार फिर नई कहानियों के साथ वापस आ गया है. इसके पहले तीन सीजन को दर्शकों का खूब प्यार मिला था. अब इसका चौथा सीजन भी रिलीज हो गया है. अगर आप भी मिश्रा परिवार के नए किस्सों और कहानियों से रूबरू होना चाहते हैं, तो इस वेब सीरीज को आप ओटीटी प्लेटफॉर्म सोनी लिव पर देख सकते हैं.

    2. कोटा फैक्ट्री सीजन 3

    डायरेक्टर- प्रतीश मेहता

    कास्ट- जितेंद्र, तिलोत्तमा, राजेश कुमार, मयूर मोरे, रंजन राज, आलम खान, अहसास चन्ना, रेवथी पिल्लई, उर्वी सिंह

    ‘कोटा फैक्ट्री’ का तीसरा सीजन आप नेटफ्लिक्स पर देख सकते हैं. ये वेब सीरीज कोटा में आईआईटी-जेईई परीक्षा की तैयारी कर रहे छात्रों के इर्द-गिर्द घूमती है. इसमें जीतू भैया के किरदार में एक बार फिर जीतेंद्र कुमार बच्चों को परीक्षा के लिए मोटिवेट करते नजर आ रहे हैं.

    Kota Factory Series

    3. बैड कॉप

    डायरेक्टर- आदित्य दत्त

    कास्ट- गुलशन देवैया, हरलीन सेठी, अनुराग कश्यप

    इस वीकेंड आप क्राइम और थ्रिलर से भरपूर ‘बैड कॉप’ भी देख सकते हैं. ये ओटीटी प्लेटफॉर्म डिज्नी प्लस हॉटस्टार पर उपलब्ध है. जैसा कि टाइटल से ही अंदाजा लगाया जा सकता है, इसमें एक कॉप यानी पुलिस है, जो दुश्मनों को पकड़ने की कोशिश करती रहती है. लेकिन इसके बाद क्या होता है? ये जानने के लिए आपको ‘बैड कॉप’ देखनी होगी.

    Bad Cop

    4. मर्डर इन माहिम

    डायरेक्टर- राज आचार्य

    डायरेक्टर- विजय राज, आशुतोष राणा, शिवानी रघुवंशी, शिवाजी साटम

    अगर आप वीकेंड पर घर पर बैठकर आराम कर रहे हैं और बारिश में बाहर जाने का मन नहीं कर रहा है तो ‘मर्डर इन माहिम’ देखना भी आपके लिए अच्छा ऑप्शन है. इस वेब सीरीज की कहानी में आपको कई ट्विस्ट देखने को मिलेंगे. इसे देखते समय आप एक पल के लिए भी बोर नहीं होंगे. ये जियो सिनेमा पर मौजूद है.

    5. बिग बॉस ओटीटी सीजन 3

    होस्ट- अनिल कपूर

    Bigg Boss Ott Anil Kapoot

    आखिरी नाम ‘बॉस ओटीटी सीजन 3’ का है. इस बार इस सीजन को सलमान खान नहीं बल्कि अनिल कपूर होस्ट कर रहे हैं. आप इसका ‘झकास’ एपिसोड जियो सिनेमा पर देख सकते हैं. वीकेंड पर ये शो आपको एंटरटेनमेंट का फुल डोज देने वाला है.

    [metaslider id="122584"]
    [metaslider id="347522"]