Kalki 2898 AD Worldwide: हफ्ते भर में ‘कल्कि 2898 एडी’ ने कर दिया कमाल, 700 करोड़ के करीब पहुंची टोटल कमाई

Kalki 2898 AD Worldwide Box Collection: प्रभास (Prabhas) की फिल्म ‘कल्कि 2898 ए.डी.’ इन दिनों सिनेमाघरों में धूम मचा रही है. 27 जून को सिनेमाघरों में रिलीज हुई यह फिल्म जनता से मिले पॉजिटिव रिव्यू और दमदार वर्ड ऑफ माउथ के दम पर पहले दिन से ही सिनेमाघरों में भारी भीड़ जुटाने में सफल रही है. इसका सबूत ये हैं कि फिल्म हर रोज करोड़ों में कलेक्श कर रही है.  भारतीय पौराणिक कथाओं से जुड़ी साइंस-फिक्शन कहानी लेकर आई ‘कल्कि 2898 ए.डी.’ की हफ्ते भर की कमाई के बारे में बात करें तो फिल्म 700 करोड़ के क्लब में एंट्री लेने के करीब पहुंच गई है. 

भारत में 400 करोड़ क्लब के करीब पहुंचीं फिल्म

‘कल्कि 2898 एडी’ के सातवें दिन के शुरुआती आंकड़े सामने आ गए हैं. फिल्म ने अब तक 22.7 करोड़ रुपए की कमाई कर ली है और इसी के साथ अब घरेलू बॉक्स ऑफिस पर 400 करोड़ के क्लब में शामिल होने के करीब पुहंच गई है.’कल्कि 2898 एडी’ ने भारत में अब तक कुल 392.9 करोड़ रुपए कमा लिए हैं. मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, फिल्म ने 95.3 करोड़ रुपए की कमाई के साथ बॉक्स ऑफिस पर ओपनिंग की थी. दूसके दिन फिल्म ने 59.3 और तीसरे दिन 66.2 करोड़ की कमाई की. चौथे दिन 88.2 करोड़, पांचवें दिन 34.15 करोड़ और छठे दिन प्रभास की फिल्म ने 27.05 करोड़ रुपए का कलेक्शन किया.

क्या है फिल्म का वर्ल्डवाइड कलेक्शन?

‘कल्कि 2898 एडी’ वर्ल्डवाइड भी खूब कलेक्शन (Kalki 2898 AD Worldwide Box Collection) करती नजर आ रही हैं दुनिया भर के बॉक्स ऑफिस पर फिल्म ने 6 दिन में 610 करोड़ रुपए का कलेक्शन किया. वहीं, सातवें दिन फिल्म 700 करोड़ क्लब में कदम रख देगी. फिल्म के अभी तक का कुल वर्ल्डवाइड कलेक्शन 680 करोड़ रुपये हो गया है. 600 करोड़ के बजट में बनी इस फिल्म ने इसी के साथ अपना बजट निकाल लिया है. वहीं, आपको बता दें कि अपने 7 दिनों के कलेक्शन के साथ ‘कल्कि 2898 एडी’ ने फिल्म ‘साहो’ को मात दे दी हैं. प्रभास की ये फिल्म 350 करोड़ के बजट में बनी थी और इसने  घरेलू बॉक्स ऑफिस पर 359 करोड़ रुपए का बिजनेस किया था.