25 साल बाद आमिर खान करने जा रहे हैं ये बड़ा बदलाव, अब चले करण जौहर की राह

साल 1999 में बॉलीवुड एक्टर आमिर खान ने अपने नाम से ही प्रोडक्शन हाउस (आमिर खान फिल्म्स) शुरू किया था. इस प्रोडक्शन हाउस ने अब तक ‘लापता लेडीज’, ‘दंगल’, ‘तलाश’, ‘सीक्रेट सुपरस्टार’ जैसी कई फिल्में प्रोड्यूस की हैं. प्रोडक्शन हाउश शुरू होने के 25 साल बाद इस प्रोडक्शन हाउस में एक बड़ा बदलाव होने जा रहा है. दरअसल, इस प्रोडक्शन हाउस को फिल्म स्टूडियो में बदलने की तैयारी है l

दरअसल, इसी महीने अपर्णा पुरोहित को ‘आमिर खान फिल्म्स’ का सीईओ बनाया गया है. अब पीपिंगमून की एक रिपोर्ट की मानें तो उनके लीडरशिप में ये प्रोडक्शन हाउस फिल्म स्टूडियो की तरह काम करेगी. अपर्णा इससे पहले अमेजन प्राइम वीडियो में इंडिया और साउथ ईस्ट एशिया के ओरिजिनल कंटेंट की हेड थीं. उन्होंने वहां इस्तीफा देकर आमिर खान प्रोडक्शन ज्वाइन कर लिया और अब यहां इस कंपनी को नए मुकाम पर ले जाने की तैयारी है l

यशराज फिल्म्स और धर्मा प्रोडक्शन की तरह होगा काम
रिपोर्ट में सूत्र के हवाले से ये भी बताया गया, “आमिर लंबे लमय से अपने प्रोडक्शन हाउस को स्टूडियो में बदलना चाहते थे. यही वजह है कि अपर्णा को इस कंपनी में लाया गया है, जो भारत में अमेजन प्राइम वीडियो से उसकी शुरुआत से ही जुड़ी रही हैं. उन्होंने 70 से भी ज्यादा शोज और फिल्में लॉन्च की हैं और 100 से भी शोज-फिल्में डेवलप किए हैं. अपर्णा ‘आमिर खान फिल्म्स’ को एक स्टूडियो की तरह चलाएंगी. ठीक वैसे ही जैसे यशराज फिल्म्स और धर्मा प्रोडक्शन काम करती हैं l”

प्रोडक्शन और स्टूडियो में क्या अंतर होता है?
फिल्म प्रोडक्शन हाउस किसी भी प्रोजेक्ट के क्रिएटिव और टेक्निकल पहलुओं पर काम करता है, साथ ही फंडिंग भी करता है. लेकिन स्टूडियो के काम का दायरा थोड़ा बड़ा हो जाता है. फिल्म स्टूडियो फंडिंग, प्रोड्यूसिंग और किसी प्रोजेक्ट को रिलीज करने के साथ-साथ उस प्रोजेक्ट के राइट्स और रेवेन्यू जनरेशन पर भी काम करता है. स्टूडियो फिल्ममेकर्स को साउंडस्टेज, शूटिंग से जुड़े उपकरण, क्रू, साथ ही पोस्ट प्रोडक्शन जैसी सुविधाएं भी देता है l