नारायणपुर,28 जून। मुख्यमंत्री विष्णु देव साय ने माओवाद प्रभावित गांवों तक बुनियादी सुविधाएं और कल्याणकारी परियोजनाओं का लाभ पहुंचाने के लिए ‘नियद नेल्लानार योजना’ (आपका अच्छा गांव योजना) योजना शुरू की है। इस योजना के तहत् माओवादी आतंक प्रभावित क्षेत्रों में पांच किलोमीटर की परिधि के गांवों में 25 से अधिक मूलभूत सुविधाएं उपलब्ध कराई जा रही है। साथ ही इन गांवों के ग्रामीणों को सरकार कीयोजनाओं का लाभ दिलाया जा रहा है।
इस योजना के अंतर्गत 27 जून को नारायणपुर जिले के माओवाद प्रभावित गांव इरकभट्टी कैंप के युवाओं को लाइवलीहुड कॉलेज का भ्रमण करवाया गया। युवाओं को आवासीय प्रशिक्षण एवम रोजगार एवं स्वरोजगार के संबंध में विस्तृत जानकारी दिया गया। साथ ही अन्य विभागो के माध्यम से उपलब्ध ऋण के संबंध में सुविधाओ की जानकारी दी गई। उक्त युवाओं में से 2 युवतियों ने सिलाई प्रशिक्षण, 2 युवकों ने वाहन चालक तथा 1 युवक द्वारा कंप्यूटर प्रशिक्षण हेतु सहमति दी गई, जिन्हे कलेक्टर बिपिन मांझी एवं मुख्य कार्यपालन अधिकारी जिला पंचायत डॉ. आकांक्षा शिक्षा खलखो द्वारा युवाओं को प्रशिक्षण हेतु प्रोत्साहित किया गया और प्लेसमेंट की जानकारी देते हुए अन्य युवाओं को भी प्रशिक्षण से जोड़ने की बात कही गई।
[metaslider id="347522"]