बिलासपुर,27 जून। मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय के निर्देश पर स्कूल शिक्षा विभाग द्वारा आज जिले के सभी शासकीय विद्यालयों में शाला प्रवेश उत्सव का आयोजन किया गया। सभी प्राथमिक एवं पूर्व माध्यमिक शालाओं में कक्षा पहली एवं छठवीं के बच्चों को प्रवेश देने के साथ ही तिलक लगाकर एवं मुंह मीठा कर बच्चों को निःशुल्क गणवेश और पुस्तकों का भी वितरण किया गया।
इस अवसर पर जिले के सभी शासकीय विद्यालयों में स्थानीय जनप्रतिनिधियों की उपस्थिति में सभी बच्चों की आरती कर, तिलक लगाकर एवं मुंह मीठा कर औपचारिक प्रवेश देने के साथ-साथ सभी बच्चों को उनके कक्षा की पुस्तकों का और विद्यालय गणवेश का निःशुल्क का वितरण किया गया।
जिला शिक्षा अधिकारी टी. आर. साहू ने बताया कि शाला प्रवेशोत्सव का कार्यक्रम आगे भी जारी रहेगा। आगामी सप्ताह जिला स्तरीय शाला प्रवेशोत्सव का आयोजन भी किया जाना है। जिला स्तरीय शाला प्रवेशोत्सव का आयोजन जनप्रतिनिधियों के साथ-साथ कलेक्टर एवं अन्य प्रशासनिक अधिकारियों की उपस्थिति में आगामी सप्ताह स्वामी आत्मानंद उत्कृष्ट अंग्रेजी माध्यम विद्यालय दयालबंद बिलासपुर में किया जाएगा।
[metaslider id="347522"]