विनोद उपाध्याय
कोरबा, 24 जून । छत्तीसगढ़ के धरती से डॉक्टर आशा आजाद एवं उर्मिला उर्मी नाम ने संकल्प उठाया की साहित्यकारों के द्वारा चंद्रयान तीन विश्व कीर्तिमान के ऊपर ऐतिहासिक कविता कालम के माध्यम से लिखे जो दिनांक23 जून 2024 को रायपुर के वृंदावन सभागृह कक्षा में छत्तीसगढ़ स्वाभिमान संस्थान के तत्वाधान में सम्मान समारोह एवं पुस्तक का विमोचन किया गया।
इस कार्यक्रम के मुख्य अतिथि के रूप में बृजमोहन अग्रवाल (संसदीय संस्कृतिएवं शिक्षा मंत्री)अति विशिष्ट अतिथि राज्य श्रीमहंत रामसुंदर दास (पीठाधीश्वर दूधाधारी एवं शिवरीनारायण मंदिर )विशिष्ट तिथि डॉ सुनील त्रिवेदी (पूर्व मुख्य चुनाव आयुक्त छत्तीसगढ़ शासन )श्री चंद्रभान सिंह चौहान, श्रीमती सोनम शर्मा (गोल्डन बुक ऑफ वर्ल्ड रिकॉर्ड छत्तीसगढ़ प्रभारी) श्रीमती शकुंतला पाठक , श्री रामेश्वर वर्मा संपादक श्रीमती आशा आजाद एवं श्रीमती उर्मिला उर्मी आदि मंच पर उपस्थित रहे।
हमारे संवाददाता के अनुसार श्री टेकराम जनार्दन कवि एवं लेखक व समाज सेविक शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय दीपका के व्याख्याता को राष्ट्रीय और अंतरराष्ट्रीय स्तर परअनेक सम्मान प्राप्त कर चुके हैं
चंद्रयान तीन विश्व कीर्तिमान पुस्तक को संस्कृति विभाग ,छत्तीसगढ़ शासन , वा छत्तीसगढ़ स्वाभिमान संस्थान द्वारा वैदिक प्रशासन एवं गोल्डन बुक ऑफ वर्ल्ड रिकॉर्ड के द्वारा सभी 133साहित्यकारों को सम्मानित किया गया इसी श्रृंखला में टेकराम जनार्दन कोरबा छत्तीसगढ़ को गोल्डन बुक ऑफ वर्ल्ड रिकॉर्ड के द्वारा सम्मानित किया गया। अंतर्राष्ट्रीय महिला दिवस केअवसर पर नेपाल के संस्था के द्वारा अंतर्राष्ट्रीय महिला दिवस काव्य रतन से सम्मानित किया गया। समाज सेवक, जनजागरूकता , योग शिक्षा, स्काउट मास्टर व्याख्याता के द्वाराअनेक क्षेत्रों से सम्मान प्राप्त कर चुके हैं।
गोल्डन बुक ऑफ़ वर्ल्ड रिकॉर्ड के द्वारा प्रथम बार उन्हें यह सम्मान प्राप्त हुआ शिक्षा के क्षेत्र में बच्चों को हमेशा अच्छे अंकों स्कूल आने बालिका शिक्षा जो बच्चे स्कूल नहीं आते आने के लिए प्रेरित करते हैं वृक्षारोपण का कार्यक्रम उनके द्वारा विद्यालय में अन्य स्थानों पर करते रहते हैं।
[metaslider id="347522"]