फलों से बने ये 4 फेस पैक देंगे बेबी सॉफ्ट स्किन, गर्मी में भी चमक मारेगा चेहरा

गर्मी के मौसम में तेज धूप, पसीना, धूल, आदि की वजह से चेहरे पर पिंपल्स, कलर डल होना, चिपचिपी स्किन जैसी प्रॉब्लम्स काफी ज्यादा परेशान करती हैं. इन सभी प्रॉब्लम से छुटकारा पाने के लिए स्किन को फ्रेश रखना बेहद जरूरी होता है. इसके लिए दिन में दो से तीन बार फेस वॉश करना चाहिए, लेकिन इससे स्किन ड्राई होने लगती हैं, इसलिए मौसमी फलों से बने कुछ फेस पैक को चेहरे पर लगा सकती हैं. इससे आपकी त्वचा फ्रेश तो बनेगी ही, साथ ही स्किन प्रॉब्लम से भी छुटकारा मिलेगा और स्किन को पोषण भी मिलेगा l

फल आपकी सेहत के लिए तो वरदान होते ही हैं, वहीं आपकी स्किन को हेल्दी रखने में भी ये काफी कारगर हैं. फलों को खाने से आपके पूरे शरीर और स्किन को अंदर से पोषण मिलता है तो वहीं कुछ फलों का फेस पैक आपकी त्वचा की रंगत और टेक्सचर को सुधारने का काम करते हैं. तो चलिए जानते हैं कि कौन से फलों के फेसपैक बना सकते हैं l

पपीता का फेस पैक हटाएगा डेड स्किन
विटामिन ए और सी से भरपूर पपीता के फेस पैक स्किन को मुलायम और चमकदार बनाने में काफी कारगर रहता है ये डेड स्किन सेल्स को भी रिमूव करता है. पपीते को अच्छी तरह से मैश कर लें और स्मूथ पेस्ट बनाकर उसमें शहद मिलाकर चेहरे पर लगाएं l

केला और तरबूज का फेस पैक बनाएं
केले को अच्छी तरह से मैश करें और उसमें तरबूज मिलाकर मिक्सर ग्राइंडर में डालकर स्मूथ पेस्ट बना लें. इस पैक को चेहरे पर लगाएं और करीब 15 से 20 मिनट लगा रहने दें. ये फेस पैक त्वचा को ठंडक देगा और स्किन को मुलायम बनाने व कसाव लाने में मदद करेगा l

पिंपल्स से छुटकारा दिलाएगा स्ट्रॉबेरी पैक
गर्मी की वजह से चेहरे पर पिंपल्स हो गए हैं या फिर झाइयों की समस्या है तो एंटीऑक्सीडेंट्स से भरपूर स्ट्रॉबेरी का पैक बनाकर लगाएं. इसके लिए स्ट्रॉबेरी को मैश कर लें और फिर उसमें शहद मिलाकर लगाएं l

स्किन को डिटॉक्सीफाई करेगा जामुन
गर्मी के दिनों में स्वादिष्ट जामुन तो आपको काफी पसंद आते ही होंगे, इसका फेस पैक भी बना सकते हैं. जामुन की गुठलियां अलग कर लें और फिर पल्प को मैश कर लें. इसमें थोड़ा सा बेसन और गुलाब जल मिलाकर पैक बनाएं. ये ऑयली स्किन वालों के लिए अच्छा फेस पैक हैl

[metaslider id="122584"]
[metaslider id="347522"]