Hajj Yatra 2024: मक्का हज यात्रा पर गए 98 भारतीयों की मौत, विदेश मंत्रालय ने की पुष्टी

Hajj Yatra 2024: सऊदी अरब के मक्का में हज के दौरान 98 भारतीयों की मौत हुई है. विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता रणधीर जायसवाल ने बताया कि इस साल 1 लाख 75 हजार भारतीय हज पर जा चुके हैं. अब तक हमारे 98 नागरिक मारे जा चुके हैं. ये मौतें प्राकृतिक बीमारी, पुरानी बीमारी, प्राकृतिक कारणों और बुढ़ापे के कारण हुई हैं. अराफात के दिन छह भारतीयों की मौत हुई और चार भारतीयों की मौत दुर्घटनाओं के कारण हुई है. पिछले साल हज में मरने वाले भारतीयों की संख्या 187 थी. 

विदेश मंत्रालय ने कहा है कि मक्का में हमारा हज मिशन काम कर रहा है. यात्रियों को लेकर सारी व्यवस्थाएं की गई है. इस प्रकार के हादसे पर हम तुरंत कार्रवाई करते हैं. सभी लोगों का ध्यान रखा जाता है. मक्का में बहुत गर्मी भी पड़ रही है, इसकी वजह से वहां लोग हीटवेव का भी शिकार हो रहे हैं.

मक्का हज यात्रा पर गए 98 भारतीयों की मौत

[metaslider id="122584"]
[metaslider id="347522"]