SECL के सहयोग से मध्यप्रदेश में लगेंगे 02 ऑक्सिजन प्लांट, 15 ज़िलों को मिलेगी एक्स-रे मशीन

बिलासपुर 15 मई (वेदांत समाचार) कोरोना की दूसरी लहर के बीच मध्यप्रदेश स्वास्थ्य विभाग की सहायता में सार्वजनिक उपक्रम एवं कोलइंडिया लिमिटेड की अनुषंगी कम्पनी एसईसीएल आगे आई है।कोल कम्पनी के सहयोग से प्रदेश के कुक्षी-धार तथा बुधनी-सिहोर में 300 एलपीएम क्षमता के 02 पीएसए ऑक्सिजन प्लांट लगाए जाएँगे।इस आपदा में ऑक्सिजन की कमी सबसे बड़ी चुनौती बनकर सामने आई है।

कोरोना संक्रमितों के इलाज में एक्स-रे उपयोग को देखते हुए छतरपुर, रायसेन, सतना, सीहोर एवं उज्जैन ज़िलों में आधुनिक डिजिटल एक्स-रे मशीन भी लगायी जाएगी।राज्य के 10ज़िलों- अलिराजपुर, अनूपपुर, बदवानी, दमोह, धर, खरगोन, मंडला, राजगढ़, शजापुर तथा उमरिया में पोर्टेबल एक्स-रे मशीन भी लगाए जाएँगे।उपरोक्त सभी कार्य अगले तीन महीनों में पूर्ण हो जाने की आशा है।सभी कार्य स्वास्थ्य विभाग मध्यप्रदेश शासन के ज़रिए सम्पन्न होंगे। कार्यवाहक एजेंसी द्वारा दस्तावेज़ प्रस्तुत करने के अधीन राशि का 80 % तत्काल अग्रिम बतौर दिया जा रहा है।

इस सम्बंध में कमिश्नर हेल्थ सह सचिव, स्वास्थ्य सेवा निदेशालय, स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मंत्रालय, मध्यप्रदेश सरकार द्वारा कोल इंडिया प्रबंधन को आग्रह किया गया था।