कोरोना से लड़ने ऑस्ट्रेलिया ने भेजे 60 ऑक्सीजन सांद्रता, 1056 वेंटिलेटर

0 भारत पहुंची मेडिकल उपकरणों की दूसरी खेप


नई दिल्ली। भारत में कोरोना वायरस की विनाशकारी दूसरी लहर से तांडव मचा हुआ है, स्वास्थ्य व्यवस्था ध्वस्त हो रही है। ऑक्सीजन से लेकर वेंटिलेटर्स तक हर चिकित्सीय उपकरण वैक्सीन और दवाइयों की किल्लत से देश जूझ रहा है। ऐसे में भारत की सहायता के लिए विश्व के कई देश सहायता के लिए आगे आए हैं। जिनकी मदद से भारत इस खौफनाक कोरोना वायरस के कहर से उबार पा सके, इसी कड़ी में ऑस्ट्रेलिया से मेडिकल हेल्प की दूसरी खेप भारत आ चुकी है।


विदेश मंत्रालय ने जानकारी देते हुए कहा कि ऑस्ट्रेलिया से 60 ऑक्सीजन सांद्रता, 1056 वेंटिलेटर और चिकित्सा उपकरणों की दूसरी खेप भारत आई है। ट्विटर पर विदेश मंत्रालय (MEA) के प्रवक्ता अरिंदम बागची ने आभार व्यक्त किया और ट्वीट किया, `हमारे लंबे समय से चले आ रहे संबंधों को और गहरा कर रहे हैं। ऑस्ट्रेलिया से 60 ऑक्सीजन सांद्रक, 1056 वेंटिलेटर और अन्य चिकित्सा आपूर्ति की एक खेप आती है। हमारे व्यापक रणनीतिक साझेदार के समर्थन को महत्व दें।

इससे पहले मई की शुरूआत में 1056 वेंटिलेटर और 43 ऑक्सीजन कंसेन्ट्रेटर्स की पहली खेप भारत को भेजी गयी थी।ऑस्ट्रेलियाई सरकार ने भारत को 10 लाख सर्जिकल मास्क, 5 लाख पी2 और एन95 मास्क के साथ ही अन्य सामग्रियां भेजने की प्रतिबद्धता जताई है।