कोरबा : DSPM सीनियर क्लब कोरबा पूर्व में तरणताल प्रतियोगिताओं का आयोजन-बच्चों ने दिखाई प्रतिभा

कोरबा, 19 जून I डीएसपीएम सीनीयर क्लब में तरण ताल गत 3 माह से प्रशिक्षण चल रहा था जिसमें बच्चों, महिला, पुरूष सभी ने कोच उज्जवल शिकारी के मार्गदर्शन में तैराकी प्रशिक्षण प्राप्त किया। इसी तारतम्य में सभी के लिए सीनियर क्लब तरण ताल समिती द्वारा तैराकी प्रतियोगिता का आयोजन किया गया था इसमें सभी ने बढ़ चढ़ कर हिस्सा लिया एवं इनाम जीते। प्रतियोगिता विभिन्न वर्गों में विभिन्न आयु समूह के हिसाब से फ्री एवं बेक स्ट्रोक में आयोजित की गई थी।


इस कार्यक्रम में मुख्य अतिथी हेमन्त सचदेव कार्य. निदेशक डीएसपीएम कोरबा पूर्व एवं प्रे.म.मं. अध्यक्षा सविता सचदेव एवं निवेदिता बंजारा, विशिष्ट अतिथी अति. मुख्य अभियंता राजेश्वरी रावत, एल. एन सूर्यवंशी एवं गोवर्धन सिदार, पी आर वार्ते, अमित फुटाने, बनाफर, आर. पी. टंडन एवं प्रे.मं.मं सदस्यायें उपस्थित थी। सभी वर्गो में विजेताओं को मुख्य अतिथि एवं विशिष्ट अतिथियों द्वारा पुरूस्कार, मेडल एवं सर्टिफिकेट प्रदान किये गये। कोच उज्जवल, सहायक सुनील बरेठ एवं जीवन को भी सम्मानित किया गया। इस अवसर पर तरण ताल समिति अध्यक्ष्या श्रीमति मालती जोशी ने जल देवता को नमन करते हुए तरण ताल के सुचारू संचालन हेतु सभी को धन्यवाद दिया।


मुख्य अतिथि डाॅ. हेमन्त सचदेवा ने अपने उद्बोधन में तैराकी एक बहुत अच्छा व्यायाम है बताया एवं यहाँ के बच्चों को आगे बढ़ने का स्टेट, नेशनल मे जाने का अवसर मिले ऐसी शुभकामनयें एवं बधाई दी श्रीमति सविता सचदेव ने संपूर्ण आयोजन की भूरी भूरी प्रशंसा करते हुए सभी विजेताओं को बधाई दी। तैराकी प्रतियोगिता के विजेता इस प्रकार रहे –

वर्ग 1 → 6 से 8 वर्ष बालक फ्री स्टाइल विजेता
प्रथम, द्वितीय, तृतीय क्रमशः आदित्य बरेठ, विवान साहू, अजिंक्य विलीयम
बैक स्ट्रोक में प्रथम, द्वितीय, तृतीय क्रमशः रूदंाश राठौर, विवान साहू, आदित्य बरेठ रहे
वर्ग 2 → 6 से 8 वर्ष बालिका फ्री स्टाइल
फ्री स्टाइल प्रथम, द्वितीय, तृतीय क्रमशः रितिशा खैरवार, दिव्यांशी मोहंती, अंशिका पटेल
वर्ग 3 → 8 से 12 वर्ष बालक –
फ्री स्टाइल प्रथम, द्वितीय, तृतीय क्रमशः अक्षत देशमुख, पार्थ सिदार, अनुशील मरावी
बैक स्ट्रोक प्रथम, द्वितीय, तृतीय क्रमशः पार्थ सिदार, अनुशील मरावी, रणवीर राणा
वर्ग 4 → 8 से 12 वर्ष बालिका –
फ्री स्टाइल प्रथम, द्वितीय, तृतीय क्रमशः सिया बंजारा, श्रेया चैधरी, अराध्या देशमुख
बैक स्ट्रोक प्रथम, द्वितीय, तृतीय क्रमशः श्रेया चैधरी, सिया बंजारा, अनुकृति बनाफर
वर्ग 6 → 12 से 18 वर्ष, बालिका –
फ्री स्टाइल प्रथम, द्वितीय, तृतीय क्रमशः आद्या गुप्ता, श्रेया साहू, अदिति देशमुख
बैक स्ट्रोक प्रथम, द्वितीय, तृतीय क्रमशः आद्या गुप्ता, अदिति देशमुख, सिद्धी राठौर
वर्ग 7 → 18 से 35 वर्ष, महिला –
फ्री स्टाइल प्रथम, द्वितीय, तृतीय क्रमशः राजेश्वरी सिंग, गीता पैकरा, मेनका चैधरी
बैक स्ट्रोक प्रथम, द्वितीय, क्रमशः राजेश्वरी सिंग, गीता पैकरा,
वर्ग 8 → 35 से 50 वर्ष, महिला –
फ्री स्टाइल प्रथम, द्वितीय, तृतीय क्रमशः शांति पटेल, सुमन ठाकुर, भावना देशमुख
बैक स्ट्रोक प्रथम, द्वितीय, तृतीय क्रमशः भावना देशमुख, शांति पटेल, मोनिका सिंग ठाकुर
वर्ग 9 → 50 वर्ष से उपर, महिला –
फ्री स्टाइल प्रथम, द्वितीय, तृतीय क्रमशः सरोजनी साहू, मालती जोशी, साधना सोनी
बैक स्ट्रोक प्रथम, द्वितीय, तृतीय क्रमशः मालती जोशी, साधना सोनी, सरोजनी साहू
वर्ग 10 → 18 से 35 वर्ष, पुरूष –
फ्री एवं बैक स्ट्रोक दोनों में प्रथम, द्वितीय, तृतीय क्रमशः मा. आदित्य राव धुर्वे, मा. सोहन शर्मा, श्री राकेश चन्द्रा रहें
वर्ग 11 → 35 से 50 वर्ष, पुरूष –
फ्री स्टाइल प्रथम, द्वितीय, तृतीय क्रमशः श्री वेदमणि बरेठ, श्री एल. पी राठौर, श्री रूपेद्र गुरूपन्च
बैक स्ट्रोक प्रथम, द्वितीय, तृतीय क्रमशः श्री एल. पी राठौर, श्री वेदमणि बरेठ, श्री आर. पी. टंडन

कार्यक्रम का सफल संयोजन आयोजन तरणताल समिति अध्यक्ष मालती जोशी एवं सचिव नवीन मानिक के नेतृत्व में सम्पन्न हुआ। कार्यक्रम का संचालन हेमलता गुरूपंच ने एवं आभार प्रदर्शन सचिव नवीन मानिक द्वारा किया गया।
इस आयोजन को सफल बनाने में एवं तरणताल संचालन मे म्डक्ए बी के राजपूत, लक्ष्मी राठौर , ज्डक्ए मंजू चैहान (सिविल) सहित अतुल गुप्ता, केडी दीवान रसायनज्ञ, अल्का मानिक, अंजना मण्डलोई क्लब बाॅय जीवन महंत, सुनील बरेठ, दिलहरण, महेन्द्र रसायन विभाग एवं कोच उज्जवल शिकारी का विशंेष सहयोग रहा।