नगर निगम के दो इंजीनियर को एंटी करप्शन ब्यूरो की टीम ने घूस लेते पकड़ा, मचा हड़कंप

कोरबा,18 जून 2024। नगर निगम के सहायक अभियंता व उप अभियंता को निर्माण कार्य के रनिंग बल व फाइनल बिल में 2% की कमीशन की राशि के घूस लेते हुए बिलासपुर एंटी करप्शन ब्यूरो की टीम ने पकड़ा है।

सूत्रों से मिली जानकारी के मुताबिक शहर के ढोढ़ीपारा के पूर्व पार्षद मानक राम साहू ने बिलासपुर एसीबी से लिखित में शिकायत की थी कि नगर निगम कोरबा के दर्री जोन के अधिकारियों द्वारा ठेकेदार द्वारा निर्माण किए गए कार्य की एवज में रनिंग बल व फाइनल बिल के भुगतान करने के लिए कमीशन की डिमांड की जाती है। मानक राम साहू ने खुद से 42000 की डिमांड किए जाने की शिकायत की थी। एंटी करप्शन ब्यूरो की टीम ने अधिकारियों को घूस लेते रंगे हाथ पकड़ने की योजना बनाई। मंगलवार को टीम कोरबा पहुंची। जहां कमीशन की राशि के रूप में 35000 रुपए लेते हुए सहायक अभियंता डीके सोनकर व उप अभियंता देवेंद्र कुमार को एसीबी ने रंगे हाथ पकड़ लिया।

[metaslider id="122584"]
[metaslider id="347522"]