जनदर्शन में मिले 41 आवेदन

बेमेतरा 18 जून 2024:- कलेक्टर रणबीर शर्मा ने आज संयुक्त जिला कार्यालय कलेक्टोरेट परिसर के दृष्टि-सभाकक्ष में आयोजित जनचौपाल के दौरान जिले के विभिन्न गांवों से आये आम नागरिकों की मांग, शिकायत एवं समस्याएं सुनी और उनके निराकरण के लिए संबंधित अधिकारियों को आवश्यक निर्देश दिए। साप्ताहिक जनचौपाल के दौरान आम नागरिकों ने विभिन्न विभागों से संबंधित 41 आवेदन प्रस्तुत किये। कलेक्टर ने सभी लोगों की समस्याएं को बारी-बारी से सुना और मौके पर उपस्थित संबंधित विभाग के अधिकारियों को नियमानुसार आवेदकों के समस्याओं को यथाशीघ्र निराकरण करने के निर्देश दिये। 

         

आज के जनचौपाल में ग्राम दमई के ग्रामीणों ने ग्राम दमई से सण्डी तक पहुंच मार्ग बनाये जाने हेतु आवेदन प्रस्तुत किये। नगर पंचायत बेरला निवासी ढालसिंह कुर्रे ने मुख्यमंत्री स्वावलंबन योजना के तहत दुकान आवंटन में हो रहे परेशानियों को दूर करने के संबंध में आवेदन दिया। वार्ड नं. 15 नया पारा बेमेतरा निवासी लता यादव ने प्रधानमंत्री आवास योजना की किस्त की राषि दिलाये जाने के संबंध में आवेदन प्रस्तुत की। ग्राम परसबोड़ निवासी दिव्यांग बलराम गोयल ने बैटरी चलित ट्रायसिकल प्रदान करने हेतु आवेदन किया। ग्राम भेड़नी निवासी सनत कुमार साहू ने सीमांकन कराने हेतु आवेदन प्रस्तुत किया।

ग्राम बारगांव निवासी भुनेष्वरी एवं चंद्रप्रकाष देवांगन ने 2018-19 में पाहंदा-बारगांव एवं खुड़मुड़ा रोड चौड़ीकरण के दौरान मकान टुटने एवं जमीन का मुआवजा दिलाये जाने के संबंध में आवेदन प्रस्तुत किये। ग्राम मौहाभाठा निवासी दानीराम साहू ने जमीन का नक्षा सुधार कराने हेतु आवेदन दिया। ग्राम खाम्ही निवासी बीजे बाई ने मनरेगा मजदूरी की राषि दिलाने एवं फर्जी मस्टर रोल भरने पर कार्यवाही करने हेतु आवेदन दिये। ग्राम पंचायत कांवराकापा निवासी आनंद जांगड़े ने खेत में झुके हुए खम्भे और तार को ठीक कराने के संबंध में आवेदन दिया। ग्राम खरहरी निवासी रोहित पाटले ने गांव के तालाब का समतलीकरण कराये जाने हेतु आवेदन दिया। इसके अलावा आज के जनचौपाल में किसान सम्मान निधि की राशि दिलाये जाने, अतिक्रमण हटाने, सीमांकन करने, प्रधानमंत्री आवास योजना का लाभ दिलाने, विद्युत ट्रांसफार्मर एवं तार लगाने हेतु आदि से संबंधित आवेदन प्राप्त हुए।

[metaslider id="122584"]
[metaslider id="347522"]