CG NEWS : कलेक्टर की अध्यक्षता में समय सीमा की बैठक संपन्न, शासकीय कार्यों में कसावट और गति लाने के दिए शख्त निर्देश

बेमेतरा 18 जून 2024 – कलेक्टर रणबीर शर्मा आज मंगलवार को कलेक्टरेट कार्यालय के दिशा सभाकक्ष में अधिकारियों की उपस्थिति में साप्ताहिक समय-सीमा की बैठक ली। बैठक में उन्होंने सभी विभागीय अधिकारियों को शासकीय कार्यों में कसावट और गति लाने के निर्देश दिए। इसके अलावा उन्होंने जिले के सभी अधिकारियों- कर्मचारियों को आम जनता के हित में शासकीय कार्यों का संपादन पूरी निष्ठा एवं तत्परता के साथ करने के निर्देश दिए। उन्होंने जिले में आचार संहिता लागू होने के कारण रूके हुए लंबित निर्माण कार्यों को शीघ्र पूर्ण करने के निर्देश दिए। बैठक में कलेक्टर ने स्वास्थ्य विभाग, शिक्षा विभाग, राजस्व विभाग, खाद्य विभाग, लोक स्वास्थ्य यांत्रिकी, पंचायत, सिचाई, कृषि, लोक निर्माण विभाग, सहित अन्य सभी विभागों के कार्यों की बारी-बारी से समीक्षा की। इस अवसर पर जिला पंचायत सीईओ टेकचंद अग्रवाल, अपर कलेक्टर अनिल वाजपेयी, सर्व एसडीएम, सर्व जनपद सीईओ, सीएमओ व जिलाधिकारी उपस्थित थे | 

           

जिलाधीश ने कृषि विभाग से जिले में खाद बीज की उपलब्धता के संबंध में जानकारी ली उन्होंने कहा की कृषि संबंधित किसी भी किसान को खाद की कमी नहीं होनी चाहिए । उन्होंने जैविक खेती, यूरिया, डीएपी, एनपीके आदि खाद के आवक, भंडारण और वितरण, मानक और अमानक बीज, केसीसी आदि के साथ खाद के डबल लॉक सिस्टम संबंध में चर्चा कर जानकारी ली | इसी प्रकार शिक्षा विभाग कि समीक्षा करते हुए कहा कि 26 जून को आगामी नए शिक्षा सत्र के शाला प्रवेश उत्सव की तैयारी की समीक्षा कर आवश्यक व्यवस्था सुनिश्चित करने के निर्देश भी दिए गए। उन्होंने कहा की अगामी दिवसों में स्कूलों में नए शैक्षणिक सत्र प्रारंभ होने वाला है इसकी सभी तैयारी समय से पहले पूर्ण कर लें | जिस पर जिला शिक्षा अधिकारी ने बताया की नए शैक्षणिक सत्र की संपूर्ण तैयारियां पूर्ण कर ली गई है। कलेक्टर ने स्कूलों के निर्माणाधीन भवन, शौचालय, भवन मरम्मत, आदि सुधार व्यवस्था की जानकारी लेते आगामी नए शिक्षा सत्र के लिए स्कूलों एवं छात्रावासों में साफ-सफाई करने के साथ आवश्यक मूलभूत सुविधाएं उपलब्ध कराने के निर्देश दिए।

       

कलेक्टर श्री शर्मा ने आबकारी विभाग को जिले में चल रहें अवैध शराब की बिक्री पर रोक लगाने और कार्यवाही करने के निर्देश दिए साथ ही ढाबा में निरिक्षण करने को कहा | आबकारी अधिकारी ने बताया कि अवैध शराब ब्रिकी पर आबकारी विभाग द्वारा लगातार कार्रवाई एवं निगरानी की जा रही है | कलेक्टर ने पशु चिकित्सा विभाग के प्रभारी अधिकारी से पशु तस्करी एवं जिले में पशु बाजार के संबंध में जानकारी ली एवं आवश्यक निर्देश दिए। 

          कलेक्टर श्री शर्मा ने स्वास्थ्य विभाग से 19 जून को होने वाले सिकलसेल कार्यक्रम की समीक्षा की | इसके लिए उन्होंने सीएमएचओ को कार्यक्रम की साथ ही सीएमएचओ को अधिक से अधिक प्रचार प्रसार करने को कहा ताकि योजना का लाभ ले सकें | उन्होंने जिला चिकित्सालय में स्वास्थ्य व्यवस्था में सुधार के लिए आवश्यक निर्देश दिए। उन्होंने जिला अस्पताल में रात के समय डॉक्टर को उपलब्ध रहने को कहा ताकि इमरजेंसी परिस्थिति में नागरिकों को स्वास्थ्य सेवाएं मिल सकें। जिलाधीश ने जिले में फैल रहें मौसमी बीमारी जैसे डायरिया के रोकथाम के लिए जिले में चलाये जा रहें जागरूकता कार्यक्रम की जानकारी ली, उन्होंने कहा की सभी आमजनों तक मौसमी बीमारी के रोकथाम और जागरूकता लाये | 

       

इसके पश्चात् कलेक्टर ने खाद्य एवं मार्कफ़ेड विभाग को 3 दिवस के भीतर बचे हुये धान का उठाव करने के निर्देश दिए | उन्होंने खाद्यान्न भंडारण और उचित मूल्य दुकानों में राशन वितरण के वस्तु स्थिति पर समीक्षा की गई। इसके साथ ही बचे हुए लोगों के ई केवाईसी पूर्ण करने के निर्देश दिए। राशनकार्ड के नवीनीकरण के संबंध में भी जानकारी ली गई, जिसमें नवीनीकरण के लिए बचे हुए राशन कार्ड को शीघ्र पूर्ण करने के लिए उपस्थित संबंधित अधिकारियों को निर्देशित किया गया | इसी प्रकार उन्होंने जाति प्रमाणपत्र, महतारी वंदन योजना, स्वच्छ भारत मिशन, धान के उठाव की स्थिति, प्रधानमंत्री आवास योजना, जल जीवन मिशन, राष्ट्रीय उद्यानिकी मिशन, पीएम स्वनिधि योजना, लंबित राजस्व प्रकरणों, जनदर्शन में लंबित प्रकरणों आदि पर विस्तार से समीक्षा करते हुए लक्ष्य के अनुरूप आवश्यक प्रगति लाने के लिए संबंधित अधिकारियों को निर्देशित किया। इसके बाद जिलाधीश ने समाज कल्याण विभाग से 21 जून को होने

वाले अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस की तैयारियों के संबंध में समीक्षा की और आवश्यक तैयारियों के संबंध में आवश्यक दिशा निर्देश दिए | बैठक में उन्होंने कृषि उपज मंडी में आवश्यक बैठक व्यवस्था और सम्पूर्ण तैयारियां 20 जून तक पूर्ण करने को कहा |

[metaslider id="122584"]
[metaslider id="347522"]