खिलाड़ियों ने स्व ज्ञान चंद लुनिया स्मृति टेबल टेनिस प्रतियोगिता में दिखाया दम

0.विशाल डेकाटे, सुरभि मोदी, कवीश काला और समाया पांडे बने विजेता

रायपुर,17 जून। राजधानी टेबल टेनिस संघ जिला रायपुर द्वारा आयोजित स्व ज्ञान चंद लुनिया स्मृति- तृतीय रायपुर जिला मंथली लीग टेबल टेनिस प्रतियोगिता-2024 का समापन 16 जून को सप्रे शाला टेबल टेनिस हाल में हुआ। इस दो दिवसीय प्रतियोगिता में विभिन्न वर्गों में खिलाड़ियों ने भाग लिया और अपनी उत्कृष्ट खेल प्रतिभा का प्रदर्शन किया।

इस प्रतियोगिता के समापन एवं पुरस्कार वितरण समारोह के मुख्य अतिथि छत्तीसगढ़ टेबल टेनिस संघ की तकनीकि समिति के चेयरमेन अरविंद कुमार शर्मा थे। कार्यक्रम की अध्यक्षता राजधानी टेबल टेनिस संघ जिला रायपुर के कोषाध्यक्ष शिशिर गुप्ता ने की। इस अवसर पर छत्तीसगढ़ टेबल टेनिस संघ के उपाध्यक्ष प्रदीप जोशी, राजधानी टेबल टेनिस संघ, जिला रायपुर के सचिव विनय बैसवाड़े एवं मुख्य निर्णायक पी.एन. मजूमदार उपस्थित थे।

विजेता और उपविजेता:
प्रतियोगिता में विभिन्न वर्गों के विजेता और उपविजेताओं की घोषणा की गई:

सीनियर पुरुष वर्ग:
विजेता: विशाल डेकाटे
उपविजेता: एंड्रयू टी विलियम्स
तृतीय स्थान: अर्जुन मल्होत्रा

  • अन्य स्थान: यशवंत डेकाटे, शैलेष डागा, रामजी कुमार, गिरिराज बागड़ी, कवीश काला

सीनियर महिला वर्ग:
विजेता: सुरभि मोदी

  • **उपविजेता: आहना सिंह
  • **तृतीय स्थान: समाया पांडे
  • अन्य स्थान: लावण्या पांडे, आरना खोटेले, वेदी कच्छवाहा, रेणुका सुब्बा, आन्या काला

सब जूनियर (अंडर-15) बालक वर्ग:
विजेता: कवीश काला
उपविजेता: नैतिक अग्रवाल
तृतीय स्थान: आर्यन सिंह

  • अन्य स्थान: राघव तिवारी, श्रेष्ठ मिश्रा, विहान अग्रवाल, अद्विक सिंह सेंगर, आरव आहुजा

सब जूनियर (अंडर-15) बालिका वर्ग
विजेता: समाया पांडे
उपविजेता: आहना सिंह
तृतीय स्थान: वेदी कच्छवाहा

  • अन्य स्थान: लावण्या पांडे, माहविश अंसारी, माहविन अंसारी

प्रतियोगिता के मुख्य निर्णायक पी.एन. मजूमदार थे और सहायक निर्णायक तरुण राठोड़ एवं अरुण बावरिया थे। इस अवसर पर गिरिराज बागड़ी, अंतर्राष्ट्रीय अंपायर प्रवीण निरापुरे, अजीत बेनर्जी, बी. चंद्रा, कु. जया साहू, हेमराज डेकाटे, प्रियंक पांडे, अनुप तांडी, श्रीमती अग्रवाल एवं अन्य सदस्य, प्रशिक्षक, खिलाड़ी, पालक उपस्थित थे।