नईदिल्ली,17 जून 2024 : भारतीय टीम के हेड कोच से जुड़ी बड़ी जानकारी सामने आ रही है. मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, पूर्व भारतीय क्रिकेटर गौतम गंभीर का हेड कोच बनना तकरीबन तय हो गया है. इस बात का औपचारिक एलान जून के आखिर में कर दिया जाएगा. इसके अलावा गौतम गंभीर को अपने सपोर्ट चुनने की आजादी होगी. दरअसल, टी20 वर्ल्ड कप के बाद राहुल द्रविड़ का कोच के तौर पर कार्यकाल खत्म हो रहा है. इसके बाद राहुल द्रविड़ की जगह गौतम गंभीर का हेड कोच बनना तय माना जा रहा है. गौतम गंभीर का कार्यकाल वनडे वर्ल्ड कप 2027 तक होगा l
गौतम गंभीर के नाम पर लगी मुहर!
पिछले दिनों कोलकाता नाइट राइडर्स ने तीसरी बार आईपीएल टाइटल जीता. कोलकाता नाइट राइडर्स की जीत में गौतम गंभीर का अहम योगदान माना गया. दरअसल, इससे पहले वीवीएस लक्ष्मण, स्टीफन फ्लेमिंग, जस्टिन लैंगर, एंडी फ्लॉवर और रिकी पोंटिंग जैसे नाम सामने आए, लेकिन बात नहीं बनी. इसके बाद गौतम गंभीर बीसीसीआई की पहली पंसद बनकर उभरे. वहीं, गौतम गंभीर ने भारतीय हेड कोच बनने में अपनी दिलचस्पी दिखाई, जिसके बाद पूर्व भारतीय क्रिकेटर के नाम पर तकरीबन मुहर लग गई. हालांकि, अब तक अधिकारिक जानकारी सामने नहीं आई है l
गौतम गंभीर खुद चुनेंगे अपना सपोर्ट स्टाफ…
मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, भारतीय टीम के हेड कोच गौतम गंभीर के बनने के बाद सपोर्ट स्टाफ में भी बदलाव किया जाएगा. ऐसा माना जा रहा है कि गौतम गंभीर को अपने पसंद के सपोर्ट स्टाफ चुनने की आजादी होगी. बहरहाल, इस महीने के आखिर तक गौतम गंभीर के नाम पर अधिकारिक मुहर लग जाएगी. हालांकि, यह देखना मजेदार होगा कि गौतम गंभीर के कार्यकाल में भारतीय टीम का प्रदर्शन कैसा रहता है?
[metaslider id="347522"]