सुपर-8 में भारत के मुकाबले तय, जानिए कब किस टीम से भिड़ेगी रोहित की सेना

नई दिल्ली, 17 जून 2024। अमेरिका और वेस्टंडीज की मेजबानी में जारी टी20 विश्व कप 2024 अब सुपर-8 की तरफ पहुंच रहा है। ग्रुप चरण के 38 मुकाबले खेले जा चुके हैं। आज न्यूजीलैंड और पापुआ न्यू गिनी के बीच 39वां मुकाबला खेला जाएगा जबकि 18 जून को वेस्टइंडीज की अफगानिस्तान से भिड़ंत होगी। हालांकि, इन दोनों मैचों से कुछ असर नहीं पड़ेगा। सुपर-8 की आठ टीमें तय हो चुकी हैं। 19 जून से सुपर-8 राउंड की शुरुआत हो जाएगी। 20 टीमें इस विश्व कप में खेलने उतरी थीं, जिन्हें पांच-पांच के चार ग्रुप में बांटा गया था। हर ग्रुप की शीर्ष दो टीमें सुपर-8 में पहुंची हैं।

सुपर-8 की आठ टीमें तय
सुपर-8 की आठ टीमें तय हो चुकी हैं। इस टी20 विश्व कप में कुछ बड़े उलटफेर भी देखने को मिले हैं। अफगानिस्तान ने जहां न्यूजीलैंड जैसी बड़ी टीम को चौंकाया, वहीं अमेरिका ने पाकिस्तान टीम को चौंका दिया। इस बार सुपर-8 में न्यूजीलैंड, पाकिस्तान और श्रीलंका जैसी कुछ पूर्व चैंपियन टीमें नहीं दिखेंगी। इनकी जगह अमेरिका, अफगानिस्तान जैसी नई और मजबूत टीमों ने अपनी जगह तय की है। सुपर-8 के लिए भारत, ऑस्ट्रेलिया, दक्षिण अफ्रीका, वेस्टइंडीज, अफगानिस्तान, अमेरिका, इंग्लैंड और बांग्लादेश ने क्वालिफाई कर लिया है।

19 जून से सुपर-8 राउंड की शुरुआत
सुपर-8 राउंड की शुरुआत 19 जून को अमेरिका और दक्षिण अफ्रीका के बीच मैच से होगी। इस राउंड में दो ग्रुप हैं। एक ग्रुप की एक टीम तीन मैच खेलेगी। हर एक ग्रुप की शीर्ष दो टीमें सेमीफाइनल के लिए क्वालिफाई करेंगी। सुपर-8 राउंड के लिए टूर्नामेंट शुरू होने से पहले ही सीडिंग्स तय की गई थीं। जैसे कि भारत सुपर-8 के लिए क्वालिफाई करने पर भले ही अपने ग्रुप में दूसरे स्थान पर रहता, लेकिन उन्हें A1 ही माना जाता। इसी तरह ऑस्ट्रेलिया और दक्षिण अफ्रीका जैसी टीमों के लिए है। ऑस्ट्रेलियाई टीम अपने ग्रुप (बी) में शीर्ष पर है, लेकिन उन्हें B2 का दर्जा दिया गया है। 26 और 27 जून को सेमीफाइनल के मुकाबले और 29 जून को बारबाडोस में फाइनल मुकाबला खेला जाएगा।

आइए पहले टूर्नामेंट से पहले दी गई सीडिंग्स पर नजर डालते हैं…

ग्रुप A
A1: भारत, A2: अमेरिका

ग्रुप-B
B1: इंग्लैंड, B2: ऑस्ट्रेलिया

ग्रुप-C
C1: अफगानिस्तान, C2: वेस्टइंडीज

ग्रुप-D
D1: दक्षिण अफ्रीका, D2: बांग्लादेश

T20 World Cup 2024: Indias matches in Super-8 are fixed, know schedule of team india

भारतीय टीम – फोटो : BCCI 

दोनों ग्रुप तय

ग्रुप-1ग्रुप-2
भारतइंग्लैंड
ऑस्ट्रेलियाअमेरिका
अफगानिस्तानदक्षिण अफ्रीका
बांग्लादेशवेस्टइंडीज

सुपर-8 का पूरा शेड्यूल

मैचतारीख
(भारत)
भारतीय समयानुसारस्थान
अमेरिका vs दक्षिण अफ्रीका19 जूनरात 8 बजेएंटीगुआ
इंग्लैंड vs वेस्टइंडीज20 जूनसुबह 6 बजेसेंट लूसिया
अफगानिस्तान vs भारत20 जूनरात 8 बजेबारबाडोस
ऑस्ट्रेलिया vs बांग्लादेश21 जूनसुबह 6 बजेएंटीगुआ
इंग्लैंड vs दक्षिण अफ्रीका21 जूनरात 8 बजेसेंट लूसिया
यूएसए vs वेस्टइंडीज22 जूनसुबह 6 बजेबारबाडोस
भारत vs बांग्लादेश22 जूनरात 8 बजेएंटीगुआ
अफगानिस्तान vs ऑस्ट्रेलिया23 जूनसुबह 6 बजेसेंट विन्सेंट
यूएसए vs इंग्लैंड23 जूनरात 8 बजेबारबाडोस
वेस्टइंडीज vs दक्षिण अफ्रीका24 जूनसुबह 6 बजेएंटीगुआ
ऑस्ट्रेलिया vs भारत24 जूनरात 8 बजेसेंट लूसिया
अफगानिस्तान vs बांग्लादेश25 जूनसुबह 6 बजेसेंट विन्सेंट
[metaslider id="122584"]
[metaslider id="347522"]