नई दिल्ली । दिल्ली सरकार ने पानी संकट से निपटने के लिए तैयारी तेज कर दी है. इसको लेकर दिल्ली सरकार के अधिकारी आज चंड़ीगढ़ जाएंगे और हरियाणा सरकार से दिल्ली के लिए पानी देने की मांग करेंगे.
आपको बता दें कि पानी संकट से निपटने के लिए दिल्ली सरकार की मंत्री आतिशी ने कल अधिकारियों के साथ समीक्षा बैठक की थी. वहीं दिल्ली की जल मंत्री आतिशी ने राजधानी में पानी के संकट के मुद्दे को लेकर गुरुवार को प्रेस कॉन्फ्रेंस की. इस दौरान दिल्ली की जल मंत्री आतिशी ने कहा कि सुप्रीम कोर्ट ने अपनी सुनवाई में दिल्ली सरकार से पूछा था कि पानी के दुरुपयोग के लिए क्या क्या कदम उठा रही है.
वहीं दिल्ली सरकार ने डीटेल में उन कदमों की जानकारी दी है. आतिशी ने कहा कि दिल्ली सरकार ने आज कोर्ट में बताया कि हरियाणा से आने वाले पानी में ट्रांसमिशन लॉस पहले तीस फ़ीसदी होता था, लेकिन DJB ने 500 करोड़ के खर्च से CLC बनाया और लॉस को हटाकरघटाकर पांच फ़ीसदी किया. हमने लीकेज को रोका है. आपको बता दें कि पानी की किल्लत से परेशान लोगों ने दिल्ली जल बोर्ड के दफ्तर में पथराव भी किया है.
[metaslider id="347522"]