गुना। शहर कोतवाली थाना क्षेत्र की दुबे कालोनी स्थित आर्किटेक्ट व टाइल्स व्यावसायी नितेश अग्रवाल के दोमंजिला मकान के निचले हिस्से में बने स्टोर रूम में शुक्रवार सुबह करीब 10 बजे अचानक आग लग गई। नितेश के पिता डा. वायएस अग्रवाल सिविल सर्जन के पद से सेवानिवृत्त हुए थे और इन्हीं दो कमरों में क्लीनिक चलाते थे। उनका लगभग तीन साल पहले निधन हो गया था। इसके बाद उक्त कमरों को स्टोर रूम बना लिया था, जिसमें क्लीनिक का सामान, दस्तावेज, बच्चों और शोरूम का सामान रखा हुआ था। वहीं भवन के पिछले हिस्से में परिवार रहता है। प्रारंभिक तौर पर आग लगने का कारण शार्ट सर्किट बताया जा रहा है।
खिड़की-दरवाजे तोड़कर बुझाई आग
इधर, सूचना मिलने के बाद फायरब्रिगेड की गाड़ियां मौके पर पहुंचीं। आसपास के लोगों ने दमकल के साथ मिलकर आग बुझाना शुरू किया। खिड़की-दरवाजे तोड़कर करीब आधा घंटे की मशक्कत और दो दमकल व दो टैंकरों की मदद से आग पर काबू पाया जा सका। वहीं आग लगने की जानकारी मिलते ही अपर कलेक्टर अखिलेश जैन, तहसीलदार जीएस बैरवा सहित नपा अमला व पुलिस मौके पर पहुंची। हालांकि, अभी नुकसान का पता नहीं चल सका है।
पूर्व सिविल सर्जन स्व. वायएस अग्रवाल के मकान के स्टोर रूम के दो कमरों में आग लगी, जिसका कारण शार्ट सर्किट बताया गया है। इसमें क्लीनिक का सामान, दस्तावेज, शोरूम आदि का सामान जल गया है। नुकसान का आकलन किया जा रहा है। इसमें किसी तरह की जनहानि नहीं हुई है।
- जीएस बैरवा, तहसीलदार, गुना
[metaslider id="347522"]