तुम्हारी मां-बहनों को बचाया था… बाबर आजम के भाई ने सिख धर्म का मजाक बनाया तो भड़क गए हरभजन सिंह

नईदिल्ली, 11 जून : टी20 वर्ल्ड कप 2024 में पाकिस्तान को भारत से करारी शिकस्त मिली. पाकिस्तान की टीम तो हारी तो हारी लेकिन उसके पूर्व क्रिकेटर अपनी बदतमीजियों से बाज नहीं आए. जब न्यूयॉर्क में भारत-पाकिस्तान का मैच चल रहा था तो पाकिस्तान के पूर्व क्रिकेटर और बाबर आजम के चचेरे भाई कामरान अकमल ने सिख धर्म पर विवादित टिप्पणी कर दी, जिसके बाद हरभजन सिंह ने उन्हें करार जवाब दिया है l

हरभजन सिंह ने ट्वीट कर लिखा, ‘कामरान अकमल तेरे ऊपर लानत है. तुम्हें अपना मुंह खोलने से पहले सिख धर्म के इतिहास के बारे में जानना चाहिए. हम सिखों ने तुम्हारी मां और बहनों को घुसपैठियों से बचाया है. उस वक्त 12 बज रहे थे. तुम्हें शर्म आनी चाहिए.थोड़ा आभार करो l’

अर्शदीप ने कर दिया काम तमाम
कामरान अकमल ने अर्शदीप सिंह को हल्के में आंकने की कोशिश की थी लेकिन बाएं हाथ के इस तेज गेंदबाज ने पाकिस्तान के खिलाफ कमाल की गेंदबाजी की. इस खिलाड़ी ने 4 ओवर में 31 रन देकर 1 विकेट लिया और इमाद वसीम को पवेलियन की राह बनाई. आखिरी ओवर में अर्शदीप सिंह ने सिर्फ 11 रन खर्च किए और पाकिस्तान 6 रनों से मैच हार गया. अपनी इस परफॉर्मेंस के दम पर उन्होंने कामरान अकमल और पाकिस्तान को खामोश कर दिया l