JEE Advanced 2024 Toppers List: जेईई एडवांस्ड का रिजल्ट जारी, देखिए टॉपर्स लिस्ट…

JEE Advanced 2024 Toppers List: आईआईटी प्रवेश परीक्षा जेईई एडवांस्ड का रिजल्ट जारी हो चुका है, इसके साथ ही टॉपर्स का नाम जारी कर दिया है. इस बार आईआईटी दिल्ली (IIT Delhi) जोन के वेद लाहोटी ने 360 में से 355 अंक लाकर ऑल इंडिया टॉप किया है. इस साल जेईई एडवांस्ड पेपर 1 और 2 दोनों के लिए 180,200 उम्मीदवार शामिल हुए थे. इस परीक्षा में कुल 48,248 उम्मीदवार पास हुए हैं. लड़कियों की बात करें तो 7,964 लड़कियों ने एग्जाम पास किया है.  लड़कियों में आईआईटी बॉम्बे जोन की द्विजा धर्मेस कुमार पटेल ने 332 नंबर लाकर टॉप किया है. द्विजा धर्मेशकुमार पटेल की ऑल इंडिया रैंक 7 रही है. 

JEE Advanced Topper List

वेद लाहोटी

आदित्य

भोगलापल्ली संदेश

रिदम केडिया

पुट्टी कुशल कुमार

राजदीप मिश्रा

द्विज धर्मेशकुमार पटेल

कोडुरु तेजेश्वर

ध्रुविन हेमंत दोशी

जेईई एडवांस परीक्षा पास करने वाले उम्मीदवार देश भर के 23 आईआईटी और अन्य संस्थानों में एडमिशन ले सकेंगे. इसके लिए जोसा काउंसलिंग में पहले खुद को रजिस्ट्रेशन करना होगा. जोसा 10 जून से काउंसलिंग प्रक्रिया शुरू करेगा. इस साल के प्लेसमेंट की बात करें तो आईआईटी में बीटेक प्रोग्राम की एडमिशन वाले छात्रों को इस साल प्लेसमेंट मिलना काफी मुश्किल हो रहा था. रिपोर्ट्स के मुताबिक,  कंप्यूटर साइंस इंजीनियरिंग के उम्मीदवार भी नौकरी मिलने में काफी दिक्कत हुई. साथ ही आईआईटी छात्रों के सैलरी पैकेज में भी गिरावट देखी गई. जेईई एडवांस्ड परीक्षा में केवल वहीं छात्र शामिल होते हैं जो जेईई मेन्स परीक्षा पास कर चुके हों. काउंसलिंग के जरिए कॉलेज अलॉट किया जाता है.

JEE Advanced 2024 Result Link 

ऐसे चेक करें जेईई एडवांस्ड का रिजल्ट 

JEE एडवांस्ड 2024 की आधिकारिक वेबसाइट jeeadv.ac.in पर जाएं.

इसके बाद “IIT JEE एडवांस्ड रिजल्ट 2024 लिंक” पर क्लिक करें.

अब मांगी गई जानकारी रोल नंबर, जन्म तिथि और फोन नंबर दर्ज करें.

जानकारी दर्ज करने के बाद “सबमिट” बटन पर क्लिक करें.

JEE एडवांस्ड 2024 का रिजल्ट स्क्रीन पर दिखाई देगा. 

रिजल्ट डाउनलोड करें और भविष्य के संदर्भ के लिए प्रिंटआउट लें.