मोदी कैबिनेट का गठन : BJP के पास रहेगा गृह, रक्षा, वित्त और विदेश मंत्रालय, यहां देखें मंत्री बनने वाले नेताओं की लिस्ट…


मोदी सरकार 3.0 का शपथ ग्रहण समारोह राष्ट्रपति भवन में आज शाम 7.15 बजे होगा. नरेंद्र मोदी आज तीसरी बार देश के प्रधानमंत्री बनने जा रहे हैं. इसे लेकर बड़े स्तर पर तैयारियां की गई हैं. भारतीय जनता पार्टी (BJP) अपने पास 4 अहम मंत्रालय रखने वाली हैं. ये चार मंत्रालय हैं वित्त, विदेश, गृह और रक्षा. इसके अलावा बाकी मंत्रालयों में से बीजेपी अपने सहयोगियों को दे सकती है.

अभी तक आ चुके हैं इन सांसदों के पास फोन

1 राजनाथ सिंहबीजेपी
2नितिन गडकरीबीजेपी
3पीयूष गोयलबीजेपी
4ज्योतिरादित्य सिंधियाबीजेपी
5रक्षा खडसेबीजेपी
6जितेंद्र सिंहबीजेपी
7सर्बानंद सोनोवालबीजेपी
8धर्मेंद्र प्रधानबीजेपी
9शिवराज सिंह चौहानबीजेपी
10एस जयशंकरबीजेपी
11जी किशन रेड्डीबीजेपी
12किरण रिजिजूबीजेपी
13बंडी संजय कुमारबीजेपी
14गिरिराज सिंहबीजेपी
15हरदीप सिंह पुरीबीजेपी
16अर्जुनराम मेघवालबीजेपी
17हर्ष मल्होत्राबीजेपी
18जितिन प्रसादबीजेपी
19नित्यानंद रायबीजेपी
20शोभा करंदलाजेबीजेपी
21अजय टम्टाबीजेपी
22ललन सिंहजेडीयू
23जीतनराम मांझीHAM
24कुमारस्वामीजेडीएस
25रामनाथ ठाकुरजेडीयू
26चिराग पासवानLJP (R)
27अनुप्रिया पटेलअपना दल (एस)
28जयंत चौधरीआरएलडी
29प्रताप राव जाधवशिवसेना (शिंदे)
30मोहन नायडूटीडीपी
31पी चन्द्रशेखर पेम्मासानीटीडीपी
32राव इंद्रजीत सिंहबीजेपी
33मनोहर लाल खट्टरबीजेपी
34शांतुनु ठाकुरबीजेपी
35अश्विनी वैष्णवबीजेपी
36मनसुख मांडवियाबीजेपी
37कृष्णपाल गुर्जरबीजेपी
38अन्नपूर्णा देवीबीजेपी
39रवनीत सिंह बिट्टूबीजेपी
40भागीरथ चौधरीबीजेपी
41रामदास अठावलेआरपीआई
42श्रीपद यशो नाइकबीजेपी

टीडीपी नेता जयदेव गल्ला ने X पर एक पोस्ट में बताया की उनकी पार्टी को मोदी 3.0 मंत्रिपरिषद में एक कैबिनेट और एक राज्य मंत्री का बर्थ मिला है. तीन बार के सांसद राम मोहन नायडू टीडीपी कोटे से नवगठित केंद्रीय मंत्रिमंडल में कैबिनेट मंत्री होंगे और पी चन्द्रशेखर पेम्मासानी राज्य मंत्री होंगे.

नरेंद्र मोदी शपथग्रहण समारोह से पहले नए मंत्रीपरिषद के सदस्यों के साथ अपने आवास 7 लोक कल्याण मार्ग पर मुलाकात कर रहे हैं. शपथ ग्रहण समारोह के लिए राष्ट्रपति भवन में सभी तैयारियां पूरी कर ली गई हैं. जब प्रधानमंत्री का शपथ ग्रहण चल रहा होगा, उस वक्त राजधानी दिल्ली और राष्ट्रपति भवन के आसपास सुरक्षा का अभेद्य चक्र बना होगा.

[metaslider id="122584"]
[metaslider id="347522"]