नेशनल लोक अदालत में राजस्व प्रकरण निपटाने हेतु कलेक्टर से की गई चर्चा

बेमेतरा 7 जून 2024:- आगामी नेशनल लोक अदालत 13 जुलाई 2024 के सफल आयोजन के संबंध में अध्यक्ष/प्रधान जिला एवं सत्र न्यायाधीश बृजेन्द्र कुमार शास्त्री द्वारा प्रधान जिला न्यायाधीश के विश्राम कक्ष में कलेक्टर व प्रभारी सचिव जिला विधिक सेवा प्राधिकरण बेमेतरा रणबीर शर्मा, उमेश कु‌मार उपाध्याय मुख्य न्यायिक मजिस्ट्रेट, अनिल बाजपेयी अपर कलेक्टर बेमेतरा एवं मनोज तिर्की एसडीओपी बेमेतरा के साथ बैठक ली गई। उक्त बैठक में राजीनामा योग्य प्रकरणों में पक्षकारों के मध्य प्री-सिटिंग कराकर आपसी सुलह समझौते के आधार पर अधिक से अधिक प्रकरणों के निराकरण हेतु प्रोत्साहित किया एवं पूर्व में चिन्हाकिंत राजीनामा योग्य प्रकरणों के अतिरिक्त अन्य और राजीनामा योग्य प्रकरणों में पक्षकारों के मध्य प्री-सिटिंग करने हेतु चर्चा की गई। अध्यक्ष / प्रधान जिला न्यायाधीश बृजेन्द्र कुमार शास्त्री द्वारा राजस्व न्यायालय में लंबित प्रकरणों जैसे-खातेदारों के मध्य आपसी बटवारों के मामले, वारिसों के मध्य बटवारे के मामले, याददाश्त के आधार पर बटवारों के मामले, कब्जे के आधार पर बटवारों के मामले, सुखाधिकार से संबंधित मामले, विकय पत्र, दान पत्र वसियतनामा के आधार पर नामांतरण के मामले का निपटारा सरल तरीके से किये जाने हेतु कलेक्टर शर्मा से चर्चा की गई।

साथ ही नेशनल लोक अदालत में जारी नोटिस संबंधित पक्षकारों को तामिल कराये जाने में सहयोग प्रदान करने एसडीओपी बेमेतरा से विस्तृत चर्चा की गई। नेशनल लोक अदालत के माध्यम से न्यायालय में राजीनामा योग्य आपराधिक प्रकरणों, धारा 138, पराकम्य लिखित अधिनियम, मोटरयान दुर्घटना दावा प्रकरण बैंक रिकवरी प्रकरण, सिविल प्रकरण का निराकरण किया जाना है। पूर्व के नेशनल लोक अदालत के भांति इस बार भी अधिक से अधिक राजस्व प्रकरणों का निराकरण किया जाना है, जिसके संबंध में अध्यक्ष जिला विधिक सेवा प्राधिकरण द्वारा बैठक में चर्चा की गई।