Korba News : ग्रीष्मकालीन अवकाश में बच्चे कर रहे मौज, स्वीमिंग पूल में भीड़

कोरबा, 07 जून । नए शिक्षा सत्र की शुरुआत में 11 दिन बाकी रह गए हैं। ऐसे में बच्चे ग्रीष्मकालीन अवकाश का भरपूर उपयोग करने को लेकर आमादा हैं। स्वीमिंग पूल, वेवपूल के साथ-साथ दूसरी जगहों पर उनका सैर-सपाटा जारी है। आसपास की गतिविधियों से उन्हें अवगत कराने पर भी ध्यान दिया जा रहा है।


कोरबा में नगर निगम के तरणताल में बड़ों के लिए अलग सेक्शन बनाया गया है तो बच्चों के लिए अलग। इसी हिसाब से सुविधाएं विकसित की गई है ताकि संबंधित वर्ग इसका भरपूर लाभ ले सके। गर्मी के मौसम में कुशल तैराकों को बड़े क्षेत्र में देखा जा रहा है जबकि बच्चे अपने लिए निर्धारित जगह का इस्तेमाल कर रहे हैं। जिसके जरिए उनके भीतर के डर को दूर करने तथा नया कुछ जानने की ललक भी पैदा की जा रही है।

[metaslider id="122584"]
[metaslider id="347522"]