भोपाल I भरता सरकार द्वारा जरूरतमंद गरीबों के मुफ्त इलाज के लिए आयुष्मान भारत योजना चलाई जाती है। जिसे हम प्रधानमंत्री जन आरोग्य योजना (PM-JAY) के नाम से भी जाना जाता है। इस योजना के तहत गरीब और आर्थिक रूप से कमजोर व्यक्तियों को सरकारी या लिस्टेड प्राइवेट हॉस्पिटल में 5 लाख रुपए तक मुफ्त इलाज की सुविधा दी जाती है। इस योजना का लाभ मध्य प्रदेश में सबसे ज्यादा उठाया जा रहा है। जिसका खुलासा स्वास्थ्य विभाग द्वारा किया गया है।
आयुष्मान कार्ड बनाने का रिकॉर्ड मध्यप्रदेश ने तोड़ा
बता दें कि इस योजना के तहत मध्य प्रदेश में 4 करोड़ आयुष्मान कार्ड बनाए गए है। बड़ी संख्या में आयुष्मान कार्ड बनाने का रिकॉर्ड मध्यप्रदेश ने तौड़ दिया है। उत्तरप्रदेश के बाद सबसे ज्यादा एमपी में आयुष्मान कार्ड बनाए जा रहे है। अभी तक 19 लाख आयुष्मान कार्ड धारकों ने इस योजना का लाभ उठाया है। एमपी में छिंदवाड़ा जिला आयुष्मान कार्ड धारकों में टॉप पर है। जारी आकड़ो के अनुसार 13 लाख 51 हजार आयुष्मान कार्ड छिन्दवाड़ा जिले में बनाए गए है। इसके साथ ही इंदौर में 13 लाख 31 हजार आयुष्मान कार्ड बनाये गए है। जो की अपने आप में ही एक रिकॉर्ड है। बता दें कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने साल 2018 में इस योजना की शुरुआत की थी।
40 लाख से ज्यादा का क्वालिटी ट्रीटमेंट्स
आयुष्मान भारत योजना को मध्य प्रदेश में सफलतापूर्वक लागू किया गया है। इसमें 19 लाख से अधिक पात्र नागरिकों को 40 लाख से ज्यादा क्वालिटी ट्रीटमेंट्स का इलाज मिलता है। इस योजना से समाज के वंचित वर्गों के लिए स्वास्थ्य सेवाओं तक पहुंच में काफी सुधार हुआ है। इस योजना को इस उम्मीद से ही लाया गया कि कोई भी आवश्यक चिकित्सा देखभाल प्राप्त करने में पीछे न रहे। उन्होंने कहा कि मध्य प्रदेश में 4 करोड़ नागरिकों के लिए आयुष्मान कार्ड बनाने की उपलब्धि राज्य सरकार की लोगों की भलाई के प्रति प्रतिबद्धता का प्रमाण है।
कौन-कौन सी बीमारियों का फ्री इलाज?
आयुष्मान योजना के तहत जारी आयुष्मान गोल्डन कार्ड (Ayushman card ) के जरिये पुरानी और नई सभी बीमारियों का फ्री में इलाज कराया जा सकता है. इसमें कैंसर जैसी गंभीर बीमारियों के अलावा 1500 से अधिक बीमारियां कवर की जाती हैं.
जानें कैसा बनेगा आयुष्मान कार्ड
आप आयुष्मान कार्ड के लिए निकटतम आयुष्मान केंद्र जा सकते हैं। यहां आपको आवश्यक दस्तावेज़ जमा करने की आवश्यकता होगी और आपका कार्ड बन जाएगा। आपके नजदीकी आयुष्मान केंद्र की जानकारी के लिए आप ऑनलाइन खोज सकते हैं या अपने नजदीकी नगर पालिका या जिला प्रशासन के आधिकारिक वेबसाइट पर जांच सकते हैं।
[metaslider id="347522"]