बारिश : इंग्लैंड और स्कॉटलैंड के बीच मैच हुआ रद्द

इंग्लैंड और स्कॉटलैंड के बीच मुकाबला बारिश की वजह से रद्द हो गया है। बारिश की वजह से मुकाबले को 10-10 ओवर्स का कर दिया गया था। लेकिन फिर तेज बारिश की वजह से मैच नहीं हो पाया है। टी20 वर्ल्ड कप 2024 में पहला मैच रद्द हुआ है। वहीं दूसरी तरफ टी20 वर्ल्ड कप 2024 में नीदरलैंड्स की टीम ने नेपाल की टीम को 6 विकेट से हरा दिया है। नेपाल की पारी को 19.2 ओवर में 106 रन पर समेटने के बाद नीदरलैंड ने 19.4 ओवर में चार विकेट पर 109 रन बनाकर इस जीत से दो अंक हासिल किए। नीदरलैंड्स के लिए मैक्स ओ डाउड ने दमदार बल्लेबाजी की। उन्होंने अर्धशतक लगाते हुए 54 रन बनाए और टीम को जीत दिलाने में अहम भूमिका अदा की।

स्कॉटलैंड और इंग्लैंड के बीच मैच बारिश की वजह से रद्द हो गया है। स्कॉटलैंड ने ओनपर बल्लेबाजों माइकल जोंस (नाबाद 45) और जॉर्स मुंसे (नाबाद 41) की शानदार बल्लेबाजी से बारिश से प्रभावित मैच में 10 ओवर में बिना किसी नुकसान के 90 रन बनाए। इंग्लैड को डकवर्थ लुईस नियम से जीत के लिए 10 ओवर में 109 रन का लक्ष्य मिला था लेकिन स्कॉटलैंड की पारी खत्म होते ही फिर से बारिश होने लगी और अंपायरों ने मैच को रद्द करने का फैसला खत्म किया। इससे पहले भी इस मुकाबले में दो बार बारिश से खलल डाला था। टॉस के बाद बारिश और पिच का एक हिस्सा गीला होने के कारण मैच लगभग आधे घंटे की देरी से शुरू हुआ। स्कॉटलैंड की पारी के सातवें ओवर में फिर से बारिश ने खलल डाला। बारिश के बाद जब खेल दोबारा शुरू हुआ तो मैच को 10-10 ओवर का कर दिया गया।