सड़े, गले दूषित फल बेचने पर थोक फल सब्जी मंडी की दुकान सील, लगाया जुर्माना

बिलासपुर 12 मई (वेदांत समाचार) लॉकडाउन में छूट की अवधि के दौरान सड़े, गले और दूषित फल की बिक्री की सूचना पर नगर निगम के अतिक्रमण निवारण दस्ते ने मंगलवार को थोक फल एवं सब्जी मंडी तिफरा का निरीक्षण किया। इस दौरान टीम ने नरसिंग शर्मा की दुकान से बड़ी मात्रा में सड़े गले आम और कलिंदर जब्त कर उसे नियमानुसार नष्ट करने की कार्यवाही की।

वहीं शर्मा की दुकान को सील कर दिया गया। सोमवार को इसी दुकान पर निर्धारित अवधि के बाद सामान बेचने की शिकायत पर 10 टन तरबूज, 2 टन आम, 1 क्विंटल अनानास, 3 क्विंटल खरबूज जब्त किया गया था। वहीं दुकानदार पर 2 हजार रुपए जुर्माना किया गया था।

आरोप -निगम ने 5 लाख का माल जबरिया जब्त किया

तिफरा की फल सब्जी मंडी में फल का कारोबार करने वाले किसान नरसिंह शर्मा ने कलेक्टर से शिकायत कर बताया है कि देर रात 11 मई को निगम के कर्मचारी फल सब्जी मंडी में पहुंचे और कैंपस में फल रखने के कारण उनका पूरा फल जप्त कर लिया गया। इसकी कीमत नरसिंह शर्मा के हिसाब से 5 लाख है।

[metaslider id="122584"]
[metaslider id="347522"]