तेंदूपत्ता तोड़ने गए ग्रामीण पर भालू ने किया हमला, वन रक्षक ने तत्काल पहुंचाई सहायता

पसान 12 मई (वेदांत समाचार) कोरबा के पसान वनपरिक्षेत्र अंतर्गत सरमां गाँव में तेंदूपत्ता तोड़ने गए ग्रामीण पर भालू ने पीछे से हमला कर दिया। भालू के हमले के बाद ग्रामीण किसी तरह से अपनी जान बचाने में कामयाब रहा। परंतु इस हमले से ग्रामीण बुरी तरह से जख्मी भी हो गया। जिसे वनरक्षक सुरेश यादव मौके पर पहुंचकर तत्काल सहायता राशि प्रदान करते हुए 112 के माध्यम से पोड़ी उपरोड़ा प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र में इलाज के लिए भर्ती किया गया है। जिसकी हालत खतरे से बाहर बताई जा रही है। वही सहायक परीक्षेत्र अधिकारी कोविड-19 में होम आइसोलेशन में होते हुए फोन के माध्यम से पूरा मॉनिटरिंग कर अपने कार्यों का निर्वहन कर रहे हैं।