ट्रेन में अतिरिक्त कोच 31 मई से 4 जून तक उपलब्ध रहेगी

रायपुर, 31 मई 2024। छत्तीसगढ़ से होकर चलने वाले वाली ट्रेनों में अतिरिक्त एसी-3 कोच सुविधा दी जा रही है। यात्रियों को कंफर्म बर्थ उपलब्ध कराने के लिए रेलवे प्रशासन ने हावड़ा-पुणे-हावड़ा और हावड़ा-सीएसएमटी-हावड़ा दुरंतो एक्सप्रेस में एक-एक अतिरिक्त एसी-3 कोच की सुविधा दी है। इससे यात्रियों को यात्रा में सुविधा मिलेगी। ट्रेन में अतिरिक्त कोच 31 मई से चार जून तक उपलब्ध रहेगी। रेलवे प्रशासन की ओर से यात्रियों की बेहतर यात्रा सुविधा और यात्रियों को कंफर्म बर्थ उपलब्ध कराने के लिए दक्षिण पूर्व मध्य रेलवे से होकर चलने वाली गाड़ी संख्या 12262/12261 हावड़ा एसएमटी-हावड़ा दुरंतो एक्सप्रेस और 12222/12221 हावड़ा-पुणे-हावड़ा दुरंतो एक्सप्रेस में एक-एक अतिरिक्त एसी-3 कोच की सुविधा उपलब्ध कराई जा रही है।

यहां देखें शेड्यूल

गाड़ी संख्या 12262 हावड़ा-सीएसएमटी में हावड़ा से 31 मई-तीन जून को और गाड़ी संख्या 12261 सीएसएमटी-हावड़ा में सीएसएमटी से दो और चार जून को उपलब्ध रहेगी। गाड़ी संख्या 12222 हावड़ा-पुणे में हावड़ा से 30 मई-एक जून को और गाड़ी संख्या 12221 पुणे-हावड़ा में पुणे से एक और जून 2024 को उपलब्ध रहेगी।

[metaslider id="122584"]
[metaslider id="347522"]