बेमेतरा हादसे पर पूर्व सीएम बघेल ने उठाए सवाल, पूछा किसे बचा रही है सरकार

रायपुर, 28 मई। बेमेतरा जिले की बेरला तहसील के पिरदा गांव में स्थित स्‍पेशल ब्‍लास्‍ट फैक्ट्री में हुए हादसे के 72 घंटे बाद भी अब तक इस पूरे मामले में किसी भी जिम्मेदार पर एफआइआर दर्ज नहीं की गई है। इस पर विपक्ष ने छत्‍तीसगढ़ सरकार की कार्रवाई पर सवाल उठाए हैं। पूर्व मंत्री भूपेश बघेल ने सरकार ने पांच सवाल पूछते हुए हादसे के आरोपितों को बचाने का आरोप लगाया है।

पूर्व मंत्री भूपेश बघेल ने एक्‍स हैंडल पर सवालों को पोस्‍ट किया है। उन्‍होंने कहा, बेमेतरा ब्लास्ट: किसकी “गारंटी” और किसके “सुशासन” में गुनेहगारों को संरक्षण दिया जा रहा है? सत्ता के किस करीबी को बचाने का प्रयास?