बड़े हादसे की आशंका पीएम सड़क पर बना बिना सरिया का पुल, नीचे से दो हिस्से में बंटा

कोरबा,26 मई 2024। प्रधानमंत्री ग्राम सड़क योजना के तहत 10 साल पहले बना बगदेवा से राल के बीच पुल पूरी तरह से क्षतिग्रस्त हो गया है। यहां कभी भी बड़ा हादसा हो सकता है। बिना सरिया के पुल निर्माण के कारण दो हिस्से में बंटने के साथ ही पिलर भी टूट गया है। इसके बाद भी जिम्मेदार ध्यान नहीं दे रहे हैं। ग्रामीणों ने बताया कि मार्ग पर दो पुल, पुलिया है। इसका निर्माण 10 साल पहले हुआ था। खदान क्षेत्र होने के कारण 12 टन क्षमता वाले पुल पर 50 से 60 टन वाले वाहन दौड़ रहे थे। इस वजह से समय से पहले ही पुलिया और पुल क्षतिग्रस्त हो गया है। इस मार्ग पर ग्रामीण आवाजाही अभी भी कर रहे हैं। भारी वाहन चलने से कभी भी यह नीचे गिर सकता है।

[metaslider id="122584"]
[metaslider id="347522"]