कोरबा,26 नवंबर (वेदांत समाचार)। जिले में गेवरा परियोजना के तहत काम कर रही एसईसीएल और कलिंगा कंपनी पर मनमानी करने का आरोप लगाया गया है। पीड़ित राजेश जायसवाल ने कलेक्टर और पुलिस अधीक्षक से शिकायत की है कि कंपनी ने बिना मुआवजा दिए उनके घर और पेड़ों को नुकसान पहुंचाया है।
राजेश जायसवाल ने बताया कि उन्होंने कलेक्टर के जन चौपाल में शिकायत की थी, लेकिन इसके बावजूद कंपनी ने उनकी जमीन पर मौजूद पेड़ों को काटना शुरू कर दिया। उन्होंने बताया कि जब उन्होंने इसका विरोध किया, तो पुलिस और प्रशासन ने उन्हें और उनके भाई को पकड़कर थाने ले जाया गया।
राजेश जायसवाल ने बताया कि उन्हें और उनके भाई को धारा 151 के तहत प्रतिबंधात्मक कार्रवाई की गई और तहसीलदार के न्यायालय में पेश किया गया। उन्हें चेतावनी भी दी गई कि अगर उन्होंने एसईसीएल के सरकारी कार्य में अड़ंगा डाला, तो उन्हें जेल भेज दिया जाएगा।
इस पूरे घटनाक्रम से आहत राजेश जायसवाल ने कहा है कि एसईसीएल और कलिंगा प्रबंधन अपनी मनमानी पर उतारू है और बिना मुआवजा और अधिकार दिए ही संपत्ति को नुकसान पहुंचाया जा रहा है। उन्होंने कहा है कि वह इस मामले में हर लड़ाई लड़ने को तैयार हैं।
[metaslider id="347522"]