स्वाति मालीवाल के कॉल रिकॉर्ड, चैट निकलवाइए, केजरीवाल के करीबी बिभव का बड़ा दावा, चुनाव से जुड़ा है मुद्दा

नईदिल्ली, 18 मई 2024 : राज्यसभा सांसद और दिल्ली महिला आयोग की पूर्व अध्यक्ष स्वाति मालीवाल और अरविंद केजरीवाल के सहयोगी बिभव कुमार का विवाद अब बढ़ता ही जा रहा है। स्वाति मालीवाल ने बिभव कुमार पर मारपीट का आरोप लगाकर FIR दर्ज करवाई है। जिसके बाद अब बिभव कुमार ने भी स्वाति मालीवाल के खिलाफ कथित हमले के मामले में जवाबी शिकायत दर्ज की है। बिभव कुमार ने कहा है कि, स्वाति मालीवाल अनुचित दबाव बनाने के लिए झूठा फंसा रही हैं।

बिभव कुमार ने दावा किया कि स्वाति मालीवाल ने 13 मई को दिल्ली के मुख्यमंत्री के आवास में “जबरदस्ती और अनाधिकृत रूप से” घुसकर “उत्पात मचाने और उन पर हमला करने” की कोशिश की। अपनी शिकायत में बिभव कुमार ने स्वाति मालीवाल पर गंभीर आरोप भी लगाए हैं। बिभव कुमार ने पुलिस से कानून के मुताबिक सख्त कार्रवाई करने की मांग करते हुए यह भी आरोप लगाया कि “यह सब भाजपा के इशारे पर किया गया हो सकता है…क्योंकि लोकसभा चुनाव चल रहे हैं। इसलिए उनके (स्वाति मालीवाल) कॉल रिकॉर्ड, चैट और बीजेपी नेताओं के साथ बातचीत की भी जांच की जानी चाहिए।”

बिभव कुमार ने स्वाति मालीवाल पर धक्का देने और गाली-गलौज करने का आरोप लगाया है। बिभव कुमार ने स्वाति मालीवाल पर सुरक्षाकर्मियों की आपत्ति के बावजूद जबरदस्ती मुख्यमंत्री आवास में घुसने और बदतमीज करने का आरोप लगाया है।

असल में आम आदमी पार्टी की मंत्री आतिशी ने भी स्वाति मालीवाल और भाजपा को लेकर आरोप लगाए हैं। आतिशी ने दावा किया कि यह अरविंद केजरीवाल को फंसाने की भाजपा की साजिश थी।आतिशी ने कहा, “जब से अरविंद केजरीवाल को जमानत मिली है, बीजेपी बौखला गई है। इसी वजह से बीजेपी ने एक साजिश रची, जिसके तहत 13 मई की सुबह स्वाति मालीवाल को अरविंद केजरीवाल के घर भेजा गया। स्वाति मालीवाल भाजपा की साजिश का चेहरा और मोहरा थीं।”

आतिशी ने यह भी कहा है कि, “आज जो वीडियो सामने आया है, उसमें स्वाति मालीवाल (सीएम आवास के) ड्राइंग रूम में आराम से बैठी हुई हैं और पुलिस अधिकारियों को धमकी दे रही हैं। वीडियो में वह बिभव कुमार को भी धमकी देती नजर आ रही हैं। न तो उनके कपड़े फटे हैं और न ही उनके शरीर पर कोई चोट है। वीडियो में देखा जा सकता है।’

[metaslider id="122584"]
[metaslider id="347522"]