महिला के पेट से निकला चार किलो का ट्यूमर

दमोह। चार वर्षों से ट्यूमर के कारण हरीबाई पेट दर्द की तकलीफ झेल रही थीं। जब उनको कहीं आराम नहीं तब मिशन अस्पताल में डा. अनु दुआ से संपर्क किया। डाक्‍टर ने आपरेशन कर समस्‍या से छुटकारा दिलाया। आपरेशन के बाद पूरी तरह से स्वास्थ्य लाभ ले रही हैं। वहीं एकअन्‍य महिला के ट्यूब में बच्चा फंसा होने के कारण ट्यूब फट जाने से तीन लीटर खून जमा हो गया। मरीज के सामने जीवन संकट की स्थिति बनी हुई थी।

बच्चेदानी का आपरेशन करके बड़ा ट्यूमर निकाला


समाज सेवी संस्था आधारशिला संस्थान द्वारा मिशन अस्पताल का संचालन किया जा रहा है। डा. अनु दुआ स्‍त्री रोग विशेषज्ञ ने दो दिन में आपरेशन कर महिलाओं के जीवन की रक्षा कर उन्हे स्वास्थ्य लाभ प्रदान किया। डा. दुआ महिला रोग विशेषज्ञ ने बताया कि 10 मई की सुबह महिला मरीज हरीबाई पटैल 45 वर्ष की बच्चेदानी का आपरेशन करके चार किलोग्राम से बड़ा ट्यूमर निकाला गया।

महिला के ट्यूब में बच्चा फंसा होने के कारण फट गई

मनीषा नामदेव 29 वर्ष को गंभीर हालात में मिशन अस्पताल में रात्रि दो बजे भर्ती किया गया। जिनका परीक्षण कर रात्रि के तीन बजे डा. दुआ द्वारा जांच में महिला के ट्यूब में बच्चा फंसा होने के कारण ट्यूब फट जाने से तीन लीटर खून जमा हो जाने से मरीज के सामने जीवन संकट की स्थिति बनी हुई थी। इस स्थिति में महिला का आपरेशन रात तीन बजे करते हुये मरीज महिला को नया जीवन प्रदान किया गया। इन आपरेशन में मिशन अस्पताल के ओटी स्टाफ, नर्सिंग स्टाफ व ड्यूटी डाक्टर्स का योगदान रहा।

[metaslider id="122584"]
[metaslider id="347522"]