पढ़ने- लिखने और सीखने को आनंदमय बनाने के लिए शैक्षणिक भ्रमण एक अच्छा प्रयास है, महाविद्यालय से बाहर जाकर शैक्षणिक भ्रमण के माध्यम से हम प्रकृति और मनुष्य के साथ संबंधों को बेहतर तरीके से समझ सकते हैं, इसी तारतम्य में शासकीय ग्राम्य भारती महाविद्यालय हरदी बाजार कोरबा ( छ. ग. ) के प्राचार्य डॉ. शिखा शर्मा के मार्गदर्शन एवं प्रभारी प्राचार्य प्रो. अखिलेश पांडे के संरक्षण एवं वनस्पति शास्त्र विभाग के विभागाध्यक्ष प्रो. पी. के पाण्डेय के तत्वाधान में शैक्षणिक भ्रमण का आयोजन किया गया, जिसमें वनस्पति शास्त्र विभाग के द्वारा बी. एस. सी तृतीय वर्ष के छात्र-छात्राओं को शैक्षणिक भ्रमण के लिए इंदिरा गाँधी राष्ट्रीय जनजातीय विश्वविद्यालय अमरकंटक (म.प्र.) का भ्रमण कराया गया l
भारत का पहला केंद्रीय आदिवासी विश्वविद्यालय ‘इंदिरा गांधी राष्ट्रीय जनजाति विश्वविद्यालय है जो की मध्य प्रदेश के अमरकंटक में स्थित है, इसकी स्थापना 2007 में हुई थी और यह आदिवासी भाषाओं संस्कृतियों और परंपराओं के अध्ययन और अनुसंधान के लिए समर्पित हैl यहाँ जाकर छात्र-छात्रों ने
विश्वविद्यालय के विज्ञान संकाय के पर्यावरण संकाय,वनस्पति विज्ञान एवं बायोटेक्नोलॉजी रिसर्च सेंटर का भ्रमण किया l पर्यावरण विज्ञान के विभागाध्यक्ष प्रो. डॉ. तरुण ठाकुर के द्वारा महत्वपूर्ण जानकारी दी गयी l सहायक प्राध्यापक डॉ.मनोज राय, डॉ.संदीप कौशिक, डॉ. पल्लवी दास ने भी उच्च शिक्षा से प्राप्त अवसरों के बारे में बताया, साथ ही रिसर्च स्कॉलर जितेंद्र कुमार और दिग्वेश पटेल ने विभिन्न प्रायोगिक उपकरणों के उपयोग करने के तरीके एवं महत्व को बताया l इस शैक्षणिक भ्रमण के माध्यम से छात्र-छात्राओं ने नये अनुसंधान करने के तरीकों के बारे में भी जानकारी प्राप्त किया l
इस शैक्षणिक भ्रमण को सफल बनाने में मुख्य रूप से अतिथि सहा. प्राध्यापक डॉ.रानू राठौर, संजीव कुमार चौहान, कल्याण सिंह नेताम एवं नंदलाल कुर्रे का विशेष सहयोग रहा l
[metaslider id="347522"]