Audi Q3 Bold Edition : जबरदस्त फीचर्स के साथ ऑडी ले आई दो नई कारें, कीमत 54.65 लाख से शुरू

Audi Q3 Bold Edition : ऑडी ने भारतीय बाजार में अपनी Q3 और Q3 Sportback कारों का नया स्पेशल एडिशन लॉन्च किया है. ऑडी क्यू3 बोल्ड एडिशन की कीमत 54.65 लाख रुपये है. वहीं ऑडी क्यू3 स्पोर्टबैक बोल्ड एडिशन की कीमत 55.71 लाख रुपये है. ये कीमतें एक्स-शोरूम के हिसाब से हैं. इसी के साथ कंपनी ने फैसला किया है कि वो इन मॉडल्स की सिर्फ लिमिटेड यूनिट्स ही सेल करेगी.

Q3 और Q3 Sportback के फ्रंट फेशिया में ब्लैक ऑडी रिंग, ग्लॉस ब्लैक ग्रिल दिया गया है. इसके अलावा दोनों कारों में ब्लैक ORVM, ब्लैक रूफ रेल्स दी गई हैं. Audi Q3 Sportback Bold Edition एस-लाइन 5-स्पोक 18-इंच के अलॉय व्हील्स, वी-स्टाइल के साथ आता है.

Audi Q3 Bold Edition और Q3 Sportback Bold Edition का केबिन


Q3 Bold Edition और Q3 Sportback Bold Edition के इंटीरियर की बात करें तो दोनों कारों में पैनोरमिक सनरूफ, लेदर रैप थ्री-स्पोक स्टीयरिंग व्हील, पैदल शिफ्टर्स, 4-वे लम्बर स्पोर्ट, पावर एडजस्टेबल फ्रंट सीट्स, एम्बिएंट लाइटिंग, डुअल जोन क्लाइमेट कंट्रोल, लेदर सीट कवर, फ्रेमलेस ऑटो डिमिंग IRVM (इंटीरियर रियर व्यू मिरर) दिए गए हैं.

ऑडी क्यू3 और क्यू3 न्यू एडिशन के फीचर्स

  • 2.0 लीटर के TFSI इंजन में क्वॉट्रो ऑल व्हील ड्राइव
  • 190 हॉर्सपावर और 320 एनएम का टॉर्क
  • 45.72 सेंटीमीटर (R18) 5-आर्म स्टाइल अलॉय व्हील्स
  • 45.72 सेंटीमीटर (R18) 5-स्पोक (एस डिजाइन) अलॉय व्हील्स *
  • एस-लाइन एक्सटीरियर पैकेज
  • एलईडी रियर कॉम्बिनेशन लैंप्स के साथ एलईडी हेडलैंप्स
  • पैनारोमिक ग्लास सनरूफ
  • पावर एडजस्टेबल फ्रंट सीट
  • 3 स्पोक मल्टीफंक्शन, स्टीरियरंग व्हील और पैडल शिफ्टर्स
  • 2-जोन क्लाइमेट सिस्टम
  • पाकिंग असिस्ट रियर व्यू कैमरा
  • ऑडी स्मार्टफोन इंटरफेस
  • प्रोग्रेसिव स्टीयरिंग

दोनों कारों में 6-स्पीकर ऑडियो सिस्टम, डिजिटल इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर, स्मार्टफोन इंटरफेस, टायर प्रेशर मॉनिटरिंग सिस्टम, इंजन स्टार्ट/ स्टॉप सिस्टम, क्रूज कंट्रोल सिस्टम, स्पीड लिमिटर, रीजनरेटिव ब्रेकिंग, टेलगेट के लिए गेस्चर कंट्रोल, वायरलेस चार्जिंग के साथ ऑडी फोनबॉक्स, 6 एयरबैग, LED हेडलैम्प्स, LED टेललैम्प्स और हिल स्टार्ट असिस्ट जैसे फीचर्स दिए गए हैं.

Audi Q3 Bold Edition और Q3 Sportback Bold Edition का इंजन


दोनों कारों के इंजन में कोई बदलाव नहीं किया गया है. Q3 Bold Edition और Q3 Sportback Bold Edition दोनों में 2.0 लीटर टर्बोचार्ज्ड पेट्रोल इंजन दिया गया है, जिसे 7-स्पीड डुअल-क्लच ऑटोमेटिक गियरबॉक्स से जोड़ा गया है. ये सेटअप 87bhp की पावर और 320Nm का टॉर्क जनरेट करते हैं. दोनों SUV ऑडी के ऑल व्हील ड्राइव सिस्टम के साथ आती हैं.