0.मतदाता जागरूकता अभियान पहुंचा चरम पर, डोर-टू-डोर पहुंच रही एनयूएलएम कार्यकर्ता व महिला स्वसहायता की सदस्याएं, दे रही अनिवार्य मतदान का संदेश, मतदान हेतु घर-घर न्यौता दे रही स्वच्छता दीदियॉं,
0.(मतदान केन्द्रवार इवेंट हो रहे आयोजित, मतदाता ले रहे अनिवार्य मतदान का संकल्प)
कोरबा 03 मई 2024 – लोकतंत्र का सम्मान करेंगे-निश्चित ही मतदान करेंगे…… पहले मतदान-फिर जलपान…… के संदेश के साथ कोरबा में मतदाता जागरूकता अभियान अब अपने चरम पर पहुंच चुका है, वहीं एनयूएलएम कार्यकर्ता व महिला स्वसहायता समूह की सदस्याएं डोर-टू-डोर पहुंचकर अनिवार्य मतदान के संदेश मतदाताओं को दे रही हैं। मतदान केन्द्रवार मतदाता जागरूकता के इवेंट आयोजित किए जा रहे हैं, जहॉं पर मतदाता अनिवार्य रूप से मतदान करने का संकल्प ले रहे हैं तो दूसरी ओर घर-घर जाकर स्वच्छता दीदियॉं मतदान हेतु मतदाताओं को न्यौता दे रही हैं।
मतदान की तारीख अब नजदीक आ चुकी है, 07 मई को मतदान होना है। कोरबा कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी अजीत वसंत के मार्गदर्शन एवं सीईओ जिला पंचायत संबित मिश्रा व निगम आयुक्त सुश्री प्रतिष्ठा ममगाई के दिशा निर्देशन में लगातार चलाया जा रहा मतदाता जागरूकता अभियान अब अपने चरम पर पहुंच गया है, एक ओर जहॉं मतदान केन्द्रवार इवेंट आयोजित कर मतदाताओं को इस अभियान के जोड़ा जा रहा है, वहीं दूसरी ओर मतदाता अनिवार्य रूप से मतदान करने का संकल्प ले रहे हैं।
निगम की स्वच्छता दीदियॉं घर-घर पहुंचकर मतदाताओं को मतदान का न्यौता देते हुए 07 मई को अनिवार्य रूप से वोट डालने का आग्रह कर रही है, कलेक्टर व जिला निर्वाचन अधिकारी के आव्हान पर विभिन्न स्वयंसेवी व सामाजिक संगठनों द्वारा भी अपने स्तर पर कार्यक्रम आयोजित कर मतदाताओं को अनिवार्य रूप से मतदान करने तथा लोकतंत्र की मजबूती में अपनी सहभागिता देने के संदेश दिए जा रहे हैं, वहीं सार्वजनिक व औद्योगिक प्रतिष्ठान भी लगातार अपने-अपने क्षेत्रों में इवेंट आयोजित कर मतदाताओं को मतदान हेतु प्रेरित व प्रोत्साहित करने में अपनी सहभागिता निभा रहे हैं।
डोर-टू-डोर पहुंच रही एनयूएलएम कार्यकर्ता
कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी अजीत वसंत के मार्गदर्शन व आयुक्त सुश्री प्रतिष्ठा ममगाई के दिशा निर्देशन में एनयूएलएम कार्यकर्ता व महिला स्वसहायता समूह की सदस्सयाएं डोर-टू-डोर पहुंचकर मतदाताओं को मतदान के लिए जागरूक व प्रेरित करते हुए उनसे आग्रह कर रही हैं कि वे 07 मई को अपने मतदान केन्द्रों में पहुंचकर मतदान अवश्य करें, घर का कोई भी मतदाता मतदान से छूटने न पाएं, घर के सभी मतदाता अपना वोट जरूर दें।
[metaslider id="347522"]