BIG NEWS : सीवर सफाई के दौरान दो सफाई कर्मियों की मौत, मौके पर पहुंची नगर निगम और जलकल विभाग की टीम

लखनऊ, 3 मई 2024। लखनऊ के वजीरगंज थाना क्षेत्र के अंतर्गत सीवर सफाई के दौरान दो सफाई कर्मियों की मौत हो गई। सूचना मिलते ही नगर निगम और जलकल विभाग की टीम मौके पर पहुंची। इसके बाद रेस्क्यू के लिए फायर ब्रिगेड की टीम को बुलाया गया। दोनों को जब बाहर निकाला गया तो दम घुटने से दोनों की मौत हो चुकी थी। मरने वाले दोनों पिता-पुत्र थे। दोनों को एक-एक करके चैंबर से बाहर निकाला गया।

सीवर लाइन में भरे हुए रसायनिक गैस के कारण दोनों सफाई कर्मी की हालत गंभीर हो गई थी। एक को तत्काल लखनऊ के जिला अस्पताल भेजा गया। साथ ही दूसरे कर्मचारी को केजीएमयू अस्पताल भेजा गया. अस्पताल में दोनों की मौत हो गई। मरने वालों में सफाई कर्मी सोवरन यादव की उम्र 56 वर्ष थी। वहीं सुशील यादव की आयु 28 वर्ष बताई जा रही है। दोनों रिश्ते में पिता पुत्र थे।

जलकल विभाग के जीएम का कहना कि जल विभाग का काम नहीं चल रहा था। काम नगर निगम की ओर से कराया जा रहा था. सीवर लाइन का काम केके स्पन फर्म कंपनी कर रही थी। मुख्य अग्निशमन अधिकारी ने बताया कि फायर विभाग को सूचना मिली थी कि सीवर में सफाई कर्मी फंसे हुए हैं। इसके बाद हमारी टीम मौके पर पहुंची और फेस मास्क पहनकर नीचे उतरी।

[metaslider id="122584"]
[metaslider id="347522"]