पक्षियों के लिए दाना पानी फ़ीडर का होगा वितरण
रायपुर, 29 अप्रैल 2024 । सीमंधर स्वामी जैन मंदिर व जिनकुशल सूरि जैन दादाबाड़ी, भैरव सोसायटी का 7 वां ध्वजा महोत्सव 29 अप्रैल से 3 मई तक महेन्द्र सागर मसा के सुशिष्य उपाध्याय मनीष सागर आदि मुनि भगवन्तों की निश्रा में मनाया जावेगा। इसमें 3 दिनों तक जीव दया के प्रकल्प होंगे।
सीमंधर स्वामी जैन मंदिर व दादाबाड़ी ट्रस्ट के अध्यक्ष संतोष बैद व महासचिव महेन्द्र कोचर ने बताया कि मूक पक्षियों के लिए आधुनिक दाना फ़ीडर व पानी फ़ीडर व प्लास्टिक सकोरे का वितरण सोमवार से किया जावेगा। जिसे घर की छत पर या बाल्कनी में आसानी से रखा व टांगा जा सकता है और स्वच्छता के साथ पक्षियों के दाना पानी दिया जा सकता है। ट्रस्टी नीलेश गोलछा व टीकम जैन ने आगे बताया कि ध्वजा महोत्सव के अवसर पर पक्षियों के लिए नवीनतम दाना फ़ीडर का वितरण किया जावेगा। प्रथम चरण में 100 नग दाना फ़ीडर गुजरात से मँगाए गए हैं। ये आकर्षक व सुविधाजनक हैं , जिसका स्वच्छता के साथ उपयोग किया जा सकता है तथा इसमें रखे दाने खराब भी नही होंगे । इसके साथ में पानी रखने के लिए वॉटर फ़ीडर व प्लास्टिक के सकोरे वितरित किए जावेंगे । जिन्हें छत, बाल्कनी में या गार्डन में रखा जा सकता है।
ट्रस्टी राजेश सिंघी व जय सांखला ने बताया कि 30 अप्रैल को सार्वजनिक पशु आहार गौशाला में घुमन्तु पशुओं के लिए हरी सब्जियां व चारा वितरण पखवाड़े का आरम्भ किया जावेगा। सैकड़ों घुमन्तु पशुओं के लिए प्रतिदिन चारे की व्यवस्था की गई है। सीमंधर स्वामी जैन मंदिर व चमत्कारी जैन दादाबाड़ी की ध्वजा निमित्ते 2 मई को 18 अभिषेक पूजन रखा गया है व रात्रि 8 बजे से विमल महिला मण्डल व विमल विंग्स की प्रस्तुति दादागुरुदेव इक्तिसा जाप व झूमो नाचो ग़ावो। ध्वजा महोत्सव मनाओ का आयोजन होगा । जिसमें जैन प्रश्नोत्तरी होगी व आकर्षक पुरस्कार दिये जावेंगे । 3 मई को प्रातः 8 बजे से सत्तर भेदी पूजा के साथ ध्वजारोहण विधान होगा । सीमंधर स्वामी जन्मकल्याणक के अवसर पर 14 स्वप्नों व पालना के पूजन हेतु बोलियों का कार्यक्रम होगा। दोंनो दिनों के महापूजन के विधिकारक विमल गोलछा होंगे । रात्रि 8 बजे से प्रसिद्ध भजन सम्राट नवीन चोपड़ा एण्ड ग्रुप की प्रभु भक्ति का कार्यक्रम होगा, साथ ही खरतरगच्छ महिला परिषद व सीमंधर महिला मण्डल द्वारा गुरु इक्तिसा संगीतोत्सव कार्यक्रम होगा।
[metaslider id="347522"]