छत्तीसगढ़ ब्रेकिंग : माइंस में गैस भरने के दौरान सिलेंडर ब्लास्ट, हादसे में 6 लोग झुलसे, 2 लोगों की हालत गंभीर; रायपुर रेफर

बलौदाबाजार जिले में स्थित अंबुजा अडानी सीमेंट संयंत्र में शुक्रवार को माइंस में गैस भरने के दौरान सिलेंडर ब्लास्ट हो गया। हादसे में 6 लोग झुलस गए हैं, जिन्हें अस्पताल में भर्ती कराया गया है। घायलों में 2 की हालत गंभीर है, जिन्हें प्राथमिक इलाज के बाद रायपुर रेफर कर दिया गया है। वहीं बाकी 4 का अंबुजा अडानी के हॉस्पिटल में इलाज चल रहा है। मामला सिटी कोतवाली क्षेत्र का है।

जानकारी के मुताबिक, नाइट्रोजन गैस भरते समय सिलेंडर लीक हुआ, जिससे ब्लास्ट हो गया। सिटी कोतवाली प्रभारी अजय झा ने बताया कि हादसे में 6 लोग झुलस गए हैं। 2 लोगों को रायपुर रेफर कर दिया गया है। वहीं सीमेंट संयंत्र के अधिकारी अतुल गुप्ता ने बताया कि सिर्फ 4 लोग घायल हुए थे और 3 लोगों को प्राथमिक इलाज के बाद छुट्टी मिल गई और सिर्फ एक को रायपुर रेफर किया गया है, जबकि थाना प्रभारी ने घटना में 6 लोगों के झुलसने की जानकारी दी है।

अंबुजा अडानी सीमेंट संयंत्र में सिलेंडर ब्लास्ट, 6 लोग झुलसे।

अंबुजा अडानी सीमेंट संयंत्र में सिलेंडर ब्लास्ट, 6 लोग झुलसे।

झुलसने वाले 6 लोगों के नाम

पुलिस ने जिन लोगों के झुलसने की जानकारी दी है, उनके नाम हैं- नरेश स्वाइन निवासी रवान, धर्मेंद्र सिंह ठाकुर निवासी तिल्दा, राकेश कुमार वर्मा निवासी रवान, सतीश पोर्टफोरे निवासी रवान, शंकर गौरा और मोहम्मद शाहिद शेख।

[metaslider id="122584"]
[metaslider id="347522"]