Chhattisgarh : सर्च ऑपरेशन के दौरान 2 महिला समेत 7 नक्सली गिरफ्तार, विस्फोटक समेत अन्य सामान भी बरामद

छत्तीसगढ़ के बीजापुर जिले में नक्सलियों के खिलाफ सर्च ऑपरेशन पर निकले जवानों ने 7 नक्सलियों को गिरफ्तार किया है। इनमें 2 महिला नक्सली भी शामिल हैं। इनके पास से भारी मात्रा में विस्फोटक सामान समेत अन्य सामाग्री बरामद की गई है। बताया जा रहा है कि ये सभी पुलिस को देखकर भाग रहे थे, जिन्हें घेराबंदी कर पकड़ा गया है। मामला जिले के गंगालूर थाना क्षेत्र का है।

चोखनपाल के जंगल में मिली थी नक्सलियों की सूचना

जानकारी के मुताबिक, पुलिस को सूचना मिली थी कि चोखनपाल के जंगल में नक्सली मौजूद हैं। मुखबिर की इसी सूचना के बाद गंगालूर से DRG, कोबरा 202 बटालियन और CRPF 222 बटालियन की संयुक्त टीम को मौके के लिए रवाना किया गया था। जवान चोखनपाल के जंगल पहुंचे। यहां सर्च ऑपरेशन चलाया जा रहा था। इसी बीच सादे कपड़े में मौजूद लोग जवानों को देखकर जंगल में भागने लगे। इन पर फोर्स को शक हुआ। फिर घेराबंदी कर सभी को पकड़ा गया।

इनमें दो महिलाएं भी शामिल हैं।

इनमें दो महिलाएं भी शामिल हैं।

इनमें 2 महिला और 5 पुरुष थे। सभी संदिग्धों से पूछताछ की गई। साथ ही इनकी तलाशी ली गई। जिसमें इनके पास से भारी मात्रा में विस्फोटक, बैटरी, कॉर्डेक्स वायर, जिलेटिन स्टीक, इलेक्ट्रिक वायर, नक्सल साहित्य समेत अन्य सामान बरामाद हुए। फिर पुलिस ने इन्हें गिरफ्तार कर लिया।

ये सामान हुआ बरामद।

ये सामान हुआ बरामद।

इनकी हुई गिरफ्तारी

  • पायकु पुलसुम, निवासी – चोखनपाल
  • दिनु पुलसुम, निवासी- चोखनपाल
  • रमेश पुलसुम, निवासी- चोखनपाल
  • सोमबारू पुलसुम, निवासी- चोखनपाल
  • सुक्की माड़वी उर्फ जेड्डे , निवासी- चोखनपाल
  • सुक्कू पुलसुम, निवासी- चोखनपाल
  • जोगी पुलसुम, निवासी- चोखनपाल